Realme 6GB RAM: ₹2000 की छूट पर घर ले आए रियलमी सी 35
Realme 6GB RAM: ₹2000 की छूट पर घर ले आए रियलमी सी 35! Reality C35 brought home at a discount of ₹2000;
Realme 6GB RAM: यदि आप Realme का फ़ोन खरीदने का रहे है तो इस शानदार खबर को आप जरूर पढ़े. हाल ही में फ्रेंडली स्मार्टफोन realme C35 का 6GB वेरिएंट लॉन्च किया गया हाउ. इस वेरिएंट की सेल कल से शुरू हो चुकी है. ग्राहक इस फोन में 2000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं.
Realme C35 6GB की कीमत
रियलमी सी 35 के नए वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी है। हालांकि फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा कंपनी 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वाले दो वेरिएंट की बिक्री पहले से करती आ रही है। इनकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 12,999 रुपये है।
Realme C35 के फीचर्स
Realme C35 में 6.6-इंच का डिस्प्ले (LCD) दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल और 180Hz तक टच सैंपलिंग रेट है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटर-ड्रॉप नॉच मिलता है। इसमें UNISOC T616 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। यह Android 12-आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है।
डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है। आगे की तरफ 8MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। यह 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन में आता है।