13000 रूपए से कम कीमत में लांच हुआ Realme का धांसू कैमेरा वाला स्मार्टफोन

Realme 10s Features And Specifications : रियलमी कम्पनी ने मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच कर दिया है।

Update: 2022-12-16 11:48 GMT

Realme 10s Features And Specifications : रियलमी कम्पनी ने मार्केट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। खैर Realme कम्पनी ने अपनी Realme 10 series के लेटेस्ट एडिशन को चाइना में लांच किया है। जिसमें Realme 10 (4G), Realme 10 (5G), Realme 10 Pro 5G, and Realme 10 Pro+ 5G जैसे स्मार्टफोन लांच किये गए हैं। लेकिन इस सीरीज के लेटेस्ट एडिशन का नाम Realme 10s है। जो की कम कीमत में काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक के साथ लांच किया गया है। आज हम आपको Realme 10s के Features और Specifications के बारे में बताने जा रहें हैं। 

Realme 10s Features And Specifications

  • Realme 10s Display : 6.6-इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जो 1080 x 2408 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. स्क्रीन में 400 निट्स ब्राइटनेस भी मिलती है
  • Realme 10s Chipset : स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर आधारित है और परफॉर्मेंस के लिए लिहाज से इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। 
  • Realme 10s Ram And Storage : मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8GB RAM+128GB/256GB स्टोरेज मिलता है.
  • Realme 10s Camera : फोटोग्राफी के लिए बैकपैनल में डुअल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट शूटर दिया गया है। 
  • Realme 10s Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 
  • Realme 10s Price : 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत क्रमश: 1099 युआन (13,079 रुपये) और 1299 युआन (15,397 रुपये) है. 
  • Realme 10s Colour Varient : यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट के साथ आता है- स्ट्रीमर ब्लू और क्रिस्टल ब्लैक के साथ आता है। 
Tags:    

Similar News