15 हजार रूपए में ही Realme ने लांच कर दिया इस स्मार्टफोन को, फीचर्स जानकर दिल गार्डन हो जायेगा
Realme 10 Specifications And Features : रीयलमी ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Realme 10 को लांच कर दिया है।;
Realme 10 Specifications : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Realme ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 10 को लांच कर दिया है, लांच से पूर्व ही इस स्मार्टफोन ने जमकर हाइप बना ली थी, जो की इंडोनेशिया में लांच कर दिया गया है। लेकिन भारत में इस स्मार्टफोन के लिए थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं क्योंकि यह स्मार्टफोन 4जी है और भले ही 5G को पूरे भारत के सभी शहरों के लिए आने में अभी समय हो, लेकिन केवल इस वजह से बहुत से ग्राहक नाक-भौंह सिकोड़ सकते हैं, बाकी तो इस सेगमेंट में यह स्मार्टफोन बढियां फीचर्स के साथ आता है।
Realme 10 Specifications And Features
Realme 10 Display
6.4-इंच का सुपर AMOLED पैनल जो की 90hz के रिफ्रेश रेट और 360hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है.
Realme 10 Chipset
परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलिओ G99 SoC चिपसेट दिया गया है.
Realme 10 Camera
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में डुअल कैमेरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी लेंस 50mp का है व सेकंडरी लेंस 2mp का मैक्रो मिलता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
Realme 10 Battery
इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 33 वाट की फ़ास्टचार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
Realme 10 Ram And Storage
इस स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है।
Realme 10 Price
इंडोनेशिया में इस स्मार्टफोन की कीमत IDR 2,799,000 है जो की भारत के 14,563 रुपये के बराबर है।