इस दिन होगी Realme 10 Series लांच, फीचर्स जानें और सीधे खरीदने का मन बनालें
Realme 10 Series Launch Date : रीयलमी की इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज Realme 10 की लांच डेट की घोषणा हो चुकी है, जो की इसी महीने लांच होगा।;
Realme 10 Series Specifications And Date : रीयलमी की इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज Realme 10 की लांच डेट की घोषणा हो चुकी है, जो की इसी महीने लांच होगा। Realme 10 Series को 09 नवंबर, 2022 को लांच किया जायेगा। यह स्मार्टफोन का नेक्स्ट जेनेरेशन स्मार्टफोन होने वाला है, कम्पनी ने इस स्मार्टफोन की विशेषताओं की पहले ही जानकारी दे दी ही। जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
Realme 10 Series Specifications In Hindi
Realme 10 Display : अमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होने वाला है.
Realme 10 Processor : MediaTek Helio G99 प्रोसेसर होगा जो की एक ऑक्टाकोर चिपसेट है.
Realme 10 Camera : 50MP का मुख्य कैमेरा होगा जो की बढियां तस्वीरें निकालकर देगा, साथ ही सेल्फी के लिए 16mp का फ्रंट कैमेरा मिलने वाला है।
Realme 10 Battery : इस सीरीज के स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mah की बिग बैटरी दी जाएगी की जो की काफी लॉन्गलास्टिंग होने वाली है। यह फ़ोन 33W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस होगा।
Realme 10 Ram And Storage : इस स्मार्टफोन में 4जीबी+128GB के साथ ही 8GB+128GB और 8GB+256gb स्टोरेज विकल्प मौजूद होंगे।
Realme 10 Price : कीमत की बात करें तो यह Realme कम्पनी 16999 रूपए है।
Realme 10 Review In Hindi
बात करें इस स्मार्टफोन की तो यह इस प्राइज रेंज में बढियां कैमरे ऑप्शंस के साथ आने वाला है, जो सेगमेंट में अच्छी तस्वीरें निकालकर देगा, साथ ही बैटरी और अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी इस कीमत पर Worth The Price होने वाला है।