Realme 10 Pro : रीयलमी के इस स्मार्टफोन के फीचर्स जानकर सर पकड़ लेंगे आप

Realme10 Pro Details, Features And Price : रीयलमी बहुत ही जल्द अपने इस धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है।;

Update: 2022-11-07 08:29 GMT

Realme 10 Pro Specifications In Hindi : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रीयलमी बहुत जल्द ही अपने Realme 10 Series को मार्केट में लांच करने जा रही है, इस सीरीज में Realme 10 4G, Realme 10 5G, Realme 10i, Realme 10 Pro+ 5G और Realme 10 Pro+ 5G शामिल होंगे, जो की एकसाथ लांच किये जायेंगे। लेकिन यहां पर हम केवल आपको रीयलमी 10 प्रो के बारे में ही बताने जा रहें हैं, जो की एक अजूबा स्मार्टफोन होने वाला है Realme 10 Pro Specifications And Features को जानने के बाद जो की अभी अनुमानित हैं आप भी दांतो तले उंगलियां दबाने वाले हैं। 

Realme 10 Pro Specifications And Details 

Realme 10 Pro Display : 6.7 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिलने की सम्भावना है, जो की 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है। 

Realme 10 Pro Processor : मीडियाटेक 1080 चिपसेट दिया जा सकता है। जो की एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। 

Realme 10 Pro Ram And Storage : बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल इनबिल्ट मेमोरी के साथ ही 5 जीबी की वर्चुअल रैम मिलने वाली है। 

Realme 10 Pro Camera : 108 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल रीयर कैमेरा सेटअप दिया जा सकता है। मुख्य लेंस से 1080p FHD में रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। सेल्फी के लिए 16mp का फ्रंट कैमरा होगा। 

Realme 10 Pro Battery : 4890mah की बड़ी बैटरी होगी जिसे चार्ज करने के लिए 67 वाट का सुपरडार्ट चार्जर दिया जायेगा। 

Realme 10 Pro Price :  इस स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत ₹22,999 रूपए हो सकती है। 

Tags:    

Similar News