Realme 10 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानें

Realme 10 Pro Series Specifications : भारत में रियलमी की 10 प्रो सीरीज को लांच कर दिया गया है।;

Update: 2022-12-09 07:00 GMT

Realme 10 Pro Series Specifications : भारत में रियलमी की 10 प्रो सीरीज (Realme 10 Pro Series) को लांच कर दिया गया है। इस सीरीज का लोग काफी ज्यादा समय से इंतजार कर रहे थे। Realme 10 Pro Series में दो स्मार्टफोन लांच किये गए हैं Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus इन दोनों ही स्मार्टफोन में से इस लेख में हम आपको Realme 10 Pro के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसके Specifications और Features इस प्रकार से हैं। 

Realme 10 Pro Specifications And Features 

  • Realme 10 Pro Display : 6.7-इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा फोन में 120HZ का रिफ्रेश रेट और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
  • Realme 10 Pro Chipset : फोन में परफॉर्मन्स के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होता दिया गया है.
  • Realme 10 Pro Ram And Storage : दो स्टोरेज वैरिएंट 6GB + 128GB और 8GB + 128GB में आता है.
  • Realme 10 Pro Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में डुअल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं सामने की तरफ 16MP का लेंस है.
  • Realme 10 Pro Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 33 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। 
  • Realme 10 Pro Price : 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। 
Tags:    

Similar News