Realme 10 Launch: रियलमी जल्द ही लांच करेगा 20 हजार के अंदर सबसे तगड़ा स्मार्टफोन
Realme 10 Specifications And Features : रीयलमी जल्द ही Under 20k के एक बढ़िया स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है।;
Realme 10 Specifications And Features In Hindi : हैंडसेट निर्माता कम्पनी रीयलमी जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को नवम्बर में लांच कर सकता है। जिसकी कुछ लीक्स मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई हैं। हालांकि यह स्मार्टफोन Realme 10 होने वाला है, जो काफी कम कीमत में काफी अच्छी स्पेसिफिकेशन्स के साथ लांच होने वाला है, और अगर आप कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं इस रेंज का तो कुछ दिनों के लिए इसका इंतजार जरूर कर सकते हैं।
Realme 10 Specifications
Realme 10 Display
इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच का सुपर अमोलेड पैनल FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है। इस फ़ोन की ब्राइटनेस 400 निट्स की मिलने वाली है।
Realme 10 Camera
स्मार्टफोन के बैक पैनल में डुअल रीयर कैमेरा सेटअप दिया गया है। जो की 50mp+2mp है. सेल्फी के लिए 16mp का शूटर दिया गया है।
Realme 10 Processor
MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। जो की इस रेंज में बढ़िया परफॉर्मन्स देने वाला चिपसेट है।
Realme 10 Battery
इस स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी दी गई है, जो की 33 वाट का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है।
Realme 10 Ram And Storage
यह स्मार्टफोन 4GB+128GB वैरिएंट और 8GB+128GB में उपलब्ध होगा.
Realme 10 Colours
यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक में अवलेबल होगा।
Realme 10 Price
यह स्मार्टफोन 20 हजार रूपए की कीमत पर लांच हो सकता है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में सभी बेसिक फीचर्स कनेक्टिविटी,हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप सी, डुअल नैनो सिम, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, वाईफाई और यूएसबी ओटीजी सपोर्ट मिल जाते हैं.