RBI New UPI Service: इन स्टेप्स से बिना इंटरनेट के यूपीआई सेवाओं का कर सकते हैं उपयोग, जानिए
RBI New UPI Service: अब आप स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट का उपयोग किये बिना भी
UPI123pay Kaise Use Karen / बिना स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट यूपीआई कैसे इस्तेमाल करें? आरबीआई और एनपीसीआई के सहयोग से अब आप बिना इंटरनेट की सुविधा के ऑनलाइन पेमेंट अर्थात यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए आपको इंटरनेट सुविधा की आवश्यकता नहीं होगी।
दरअसल नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Payment Corporation Of India) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) के साथ सहभागिता कर एक नया कमाल का यूपीआई सर्विस (UPI Service) आरंभ किया है जिसका उद्देश्य वंचित वर्ग को लाभ पहुंचाना है इस सर्विस के द्वारा बिना इंटरनेट के आप केवल अपनी यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन डालकर पेमेंट कर सकते हैं।
UPI123pay से होगा संभव
दरअसल आरबीआई और एनपीसीआई दोनों ने मिलकर फीचर फोन के लिए एक इंटरफ़ेस यूपीआई 123pay चालू किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा 'ज्यादातर स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध यूपीआई की विशेषताओं को बताते हुए वंचित समाज के लोगों को विशेष रूप से ग्रामीण सेवाओं को सर्विस देने पर जोर दिया और यूपीआई ने फरवरी 2022 में 8.26 लाख करोड़ रुपये के 453 करोड़ लेनदेन दर्ज किए, जो एक साल पहले की तुलना में लगभग दोगुना है।'
इन स्टेप्स के द्वारा करें UPI123pay
बिना इंटरनेट के यूपीआई सेवा का आनंद लेने के लिए यूजर को सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल के साथ फोन से लिंक करना होगा। आपको बता दें फीचर फोन यूजर्स चार अलग-अलग तरीकों से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं – मिस्ड कॉल, ऐप-आधारित कार्यक्षमता, इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस या IVR और साउंड बेस्ड पेमेंट।
बिना इंटरनेट सेवा के यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट को यूपीआई 123pay से लिंक करना होगा इसके बाद जब आपका स्मार्टफोन बैंक अकाउंट से लिंक हो जाए तो अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके एक यूपीआई पिन सेट करना होगा। पिन सेट करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए आईवीआर नंबर पर कॉल करना है जिसके बाद आप मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट में से कोई ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं।
अगर आपको पैसा ट्रांसफर करना है तो आपको पैसे भेजने वाला विकल्प चुनना है और रिसीवर का फोन नंबर जोड़ना है जिसके बाद आपको अमाउंट दर्ज कराना है अपना पिन डालना है उसके बाद अंत में पेमेंट करने के लिए दिए गए किसी भी पेमेंट मोड को चुनकर पेमेंट कर सकेंगे।