60 साल पहले मोबाइल फोन को लेकर जो भविष्यवाणी हुई थी वो सच साबित हुई!
Prediction made 60 years ago about mobile phones proved to be true: इन 60 सालों में तकनीक इतनी विकसित हो जाएगी यह खुद मोबाइल फोन इजात करने वाले भी नहीं सोचा होगा;
Prediction For Evolution Of Mobile: चीज़ों में बदलाव समय के साथ होता रहता है. देखा जाए तो विज्ञान उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां तकनिकी विकास समय से ज़्यादा तेजी से आगे बढ़ने लगा है. हम उस जनरेशन के लोग हैं जिन्होंने हर टेक्नोलॉजी को अपनी आंखों से अपग्रेड होते देखा है. उदाहरण के तौर पर मोबाइल फोन को ही ले लीजिये, आज से 20 साल पहले साधारण सा फुजी फोन होना भी बड़ी बात हुआ करती थी और आज हर शख्स के पास स्मार्टफोन है
मोबाइल फोन का ऐसा विकास होगा इसकी भविष्यवाणी 60 साल पहले ही कर दी गई थी. यह हैरान करने वाली बात है कि किसी ने 60 साल पहले 60 साल बाद की टेक्नोलॉजी के बारे में बता दिया था. और इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि स्मार्टफोन्स के लिए 6 दशक पहले की गई भविष्यवाणी जानकर लोगों की हंसी छूट गई होगी। लेकिन वो प्रिडिक्शन आज सच साबित हो गया है
60 साल पहले स्मार्टफोन को लेकर हुई थी भविष्यवाणी
1963 में स्मार्टफोन्स को लेकर भविष्यवाणी हुई थी. एक अख़बार में भविष्य के मोबाइल से जुड़ा एक आर्टिकल पब्लिश हुआ था. उस आर्टिकल में लिखा था कि आने वाला भविष्य ऐसा होगा जहां लोग मोबाइल फोन को अपनी जेब में रखकर घूमेंगे। यह बात उस वक़्त कही गई थी जब बड़े-बड़े टेलीफोन हुआ करते थे.
इस आर्टिकल में लिखा था- विष्य में दुनिया भर के लोग अपनी जेब में मोबाइल फोन ले जाने में सक्षम होंगे. इस लेख का शीर्षक था कि, 'भविष्य में आप जेब में फोन ले जाने में सक्षम होंगे', लेख में एक महिला द्वारा उठाए गए मोबाइल डिवाइस की एक प्रतिनिधि छवि भी दिखाई गई है जो सटीक रूप से आधुनिक समय के फ्लिप-फोन की तरह दिखती है. वायरल अखबार का लेख 18 अप्रैल, 1963 को मैन्सफील्ड, ओहियो न्यू जर्नल में प्रकाशित हुआ था.
उस वक़्त इन स्मार्टफोन की कल्पना को TV phone नाम दिया गया था
आज इंसान अपनी जेब में सिर्फ एक मोबाइल नहीं, अपना बैंक, कम्प्यूटर, टेलीविजन, म्यूसिक स्पीकर, कैमरा, टेलिस्कोप, माइक्रोस्कोप और ना जानें क्या-क्या लेकर घूम रहा है.
निकोला टेस्ला ने भी ऐसी भविष्यवाणी की थी, उन्होंने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब लोग अपनी बनियान की जेब में टेक्नोलॉजी को फिट करके रहेंगे