Pradhan Mantri Free Recharge: भाजपा की जीत की खुशी में सभी भारतीयों को मिल रहा ₹719 का 84 दिन वाला फ्री रिचार्ज ? फटाफट सच्चाई जान लो...

भाजपा की जीत की ख़ुशी मे पीएम मोदी और बीजेपी के द्वारा 719 रूपए का फ्री रिचार्ज दिया जा रहा है.;

Update: 2024-06-16 08:25 GMT

bjp free recharge yojona, cryptocurrency, bjp free recharge yojana, bjp free recharge yojna, free recharge scheme, is modi giving free recharge: भाजपा की जीत की ख़ुशी मे पीएम मोदी और बीजेपी के द्वारा 719 रूपए का फ्री रिचार्ज दिया जा रहा है. फ्री रिचार्ज 9999499044 के द्वारा फ्री रिचार्ज दिया जा रहा है. इस मैसेज में यूजर्स से फ्री रिचार्ज के नाम पर ठगी करने की कोशिश की जा रही है। अगर, आपको भी ऐसा मैसेज मिल रहा है तो भूलकर भी क्लिक न करें।

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा की जीत की खुशी में सभी भारतीय यूजर्स को फ्री रिचार्ज दिए जाने का दावा शेयर किया जा रहा है। इस दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। हमें दावे की पुष्टि करती कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।

is bjp giving free recharge, tc lottery recharge hack free, pradhan mantri free recharge, bjp recharge, free recharge bjp, pradhanmantri free recharge yojana, free recharge yojana, free recharge modi

जांच में आगे हमने नरेंद्र मोदी और भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट और भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। लेकिन वहां भी इस दावे की पुष्टि करती कोई जानकारी नहीं मिली।


 



अब हमने शेयर किये गए लिंक पर क्लिक किया। यह लिंक 'mahirfacts' नामक वेबसाइट पर खुलता है। यह वेबसाइट हमें संदिग्ध लगी, इसलिए हमने इसे स्कैम डिटेक्टर पर चेक किया। स्कैम डिटेक्टर इस वेबसाइट को असुरक्षित और जोखिम भरा बताता है।

नोट: ये एक फ़र्ज़ी लिंक है जो आपके बैंक अकाउंट के लिए घातक साबित हो सकती है.

Tags:    

Similar News