Portable AC: गर्मी के मौसम में ठंडी हवा देगा यह 400 रुपए का पोर्टेबल एयर कंडीशनर

Portable AC: गर्मी से परेशान हैं और AC खरीदने का बजट नहीं? कोई समस्या वाली बात नहीं है पोर्टेबल AC है तो;

Update: 2022-03-13 08:44 GMT

Portable AC: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, घरों में अब लोग पुराने कूलर की जालियां और AC की सर्विसिंग करा रहे हैं. जिन लोगों को गर्मी सहन नहीं होती और AC खरीदना और उसका बिजली बिल देना बस के बाहर है उनके लिए छोटू सा पोर्टेबल AC मार्केट में लांच हुआ है। कंपनी दावा करती है कि कुछ ही मिनटों में यह पोर्टेबल AC कमरे के टेम्प्रेचर को थंडर से भर देता है। 

Mini Portable AC Price 

इस AC की खासियत है कि इसे दिवार में टांगने या फिर इसके लिए घर के बाहर एक्सॉस्ट लगाने की जरूरत नहीं होती, जैसे आप अपने टेबल में  टेबल फैन रख देते हैं ठीक वैसे ही इस मिनी पोर्टेबल AC को रखकर इसकी ठंडी हवा का लुफ्त उठाया जा सकता है। यह अब मार्केट में हर कहीं उपलब्ध है और ऑनलाइन भी आसानी से मिल जाता है। इसकी कीमत 1 टन के AC के हर हफ्ते के बिजली बिल से भी कम है. इस पोर्टेबल AC की कीमत सिर्फ 400 रुपए है. इतने में तो पंखा भी नहीं मिलता। 

इतना छोटा है ठंडी हवा कैसे देगा 

अगर आपको इस पोर्टेबल AC से ठंडी हवा का मजा लेना है तो आपको इसके साथ सूखा बर्फ मतलब ड्राई आइस भी खरीदना होगा या फिर आप नॉर्मल बर्फ या  ठंडा पानी भी डाल सकते हैं. ड्राई आइस इस लिए बेहतर होगा क्योंकि वह पिघलता नहीं है और कई घंटों तक ठंडा रहता है। टेबल में बैठकर काम करने वालों के लिए यह टेबल फैन से अच्छा अच्छा ऑप्शन है। 

कहां मिलेगा 

वैसे तो इस AC को हर बाजार में देखा जाता है, लेकिन फिर भी अगर आपको यह अपने शहर में नहीं मिल रहा है तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. अमेज़न, फ्लिपकार्ट में आप बस Mini AC या Portable Ac लिख दीजिये,आपके  सामने हर रेंज के AC दिखने लगेंगे। 




Tags:    

Similar News