नए साल में Poco लांच करेगा सस्ता स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Poco C50 Specifications And Features : पोको कम्पनी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco C50 लांच करने वाली है।;
Poco C50 Specifications And Features : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी पोको अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर 220733SPI मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। कम्पनी के द्वारा Poco C50 का टीजर भी जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन Redmi A1+ का रिब्रांडेड वर्जन होगा। जिसे कुछ महीने पहले ही लांच किया गया था। इस कीमत पर यह स्मार्टफोन बढ़ियां कैमेरा प्रोफाइल के साथ में आएगा।
Poco C50 Specifications
Poco C50 Display
6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा, जिसका टच सैंपलिंग रेट 120Hz का मिलने वाला है।
Poco C50 Chipset
परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर मिलने वाला है.
Poco C50 Ram And Storage
मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन में 6 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलने वाली है।
Poco C50 Camera
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 48 MP + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल रियर कैमेरा मिलने वाला है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट स्नैपर मिलेगा।
Poco C50 Battery
इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी जाएगी। हो सकता है यह फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करे।
Poco C50 Price
स्मार्टफोन की शुरूआती लॉन्चिंग प्राइज 11,990 रूपए होगी।