Poco M6 Pro 5G Review In Hindi: पोको एम6 5जी लॉन्च, इस Low Budget 5G Smartphone में बहुत कुछ मिलता है
Poco M6 Pro 5G Review: आप इस फोन को Best 5G Smartphone Under 11000 कह सकते हैं;
Poco M6 Pro 5G Price: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी POCO ने भारत में अपना Low Budget 5G Smartphone लॉन्च कर दिया है. आप Poco M6 Pro 5G को Best 5G Smartphone Under 12000 कह सकते हैं. कंपनी ने Poco M6 Pro 5G को दो वेरिएंट में पेश किया है. दोनों में सिर्फ RAM और स्टोरेज का फर्क है.
Poco M6 Pro 5G Specifications
Poco M6 Pro 5G Display: फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.79 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलता है
Poco M6 Pro 5G Processor: 4NM पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है
Poco M6 Pro 5G OS: फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है
Poco M6 Pro 5G Battery: फोन में 5000mAh की बैटरी और 22.5W का फास्ट चार्जर मिलता है
Poco M6 Pro 5G Storage: फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज
Poco M6 Pro 5G Features
फोन में कनेक्टिविटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm हेडफोन जैक, microSD कार्ड स्लॉट और IR ब्लास्टर मिलता है. इसके अलावा Wi-Fi, BT, ड्यूल सिम सपोर्ट तो मिलता ही है
Poco M6 Pro 5G Camera
फोन के बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा है। वहीँ सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है
Poco M6 Pro 5G Price In India
Poco M6 Pro 5G 4/64GB Price: 10,999 रुपए
Poco M6 Pro 5G 6/128GB Price: 12,999 रुपए
Poco M6 Pro 5G My Best Price की बात करें तो आप इस फोन को 9 अगस्त के दिन Flipkart में होने वाली सेल में 1000 रुपए के डिस्काउंट में ले सकते हैं