पोको लांच करेगा 6000mah बैटरी वाला स्मार्टफोन Poco C50
Poco C50 Specifications And Features : पोको जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco C50 लांच करने वाला है, जो की 6000mah की बैटरी के साथ आने वाला है।;
Poco C50 Specifications And Features : हैंडसेट निर्माता कम्पनी Poco जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने वाली है। जो की जबरजस्त बैटरी के साथ ही, स्टाइलिश स्लीक डिजाइन के साथ आएगा। हालांकि कम्पनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी है। लेकिन फिर भी इससे जुड़ी कई सूचनाएं पूर्व में ही सामने आ गई थीं. जिसके चलते कह सकते हैं कि यह स्मार्टफोन लास्ट नवम्बर तक लांच हो सकता है. Poco C50 Specifications And Features के माध्यम से जानेंगे की यह स्मार्टफोन कैसा होने वाला है।
Poco C50 Specifications
- Poco C50 Display : 6.71 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो की FHD+ रेसोल्यूशन के साथ आने वाला है।
- Poco C50 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में JLQ JR510 चिपसेट के मिलने वाला है, जो कि स्नैपड्रैगन 439 के सिमिलर है।
- Poco C50 Ram And Storage : 4 जीबी रैम और 64 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जिसमें 1 टीबी तक का एसडी कार्ड एक्सपैंडेबल मिलेगा।
- Poco C50 Camera : इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमेरा दिया गया है. व 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर कैमेरा भी मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमेरा मिलता है।
- Poco C50 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mah की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 18 वाट का चार्जर मिल जाता है।
- Poco C50 Price : इस स्मार्टफोन की अनुमानित लॉन्चिंग प्राइज 11,990 रूपए होने वाली है।
- Poco C 50 Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 24 नवम्बर तक लांच हो सकता है।