पीएम मोदी को मिला Twitter Oficial Badge बाद में एलन मस्क ने हटवा दिया और कहा ऐसे....
PM Modi Twitter Official Badge Removed: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले ट्विटर ऑफिशियल बैज दिया और बाद में हटा लिया
PM Modi got the Twitter Official Badge: जब से एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के नए मालिक बने हैं तब से हर रोज कोई न कोई नया नियम और बदलाव लाकर यूजर्स को हैरानी में डाल देते हैं. हाल ही में मस्क ने नामी लोगों को Twitter Official Badge जैसा एक टैग देने की बात कही थी. और उन्होंने दिया भी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और सचिन तेंदुलकर जैसे शख्सियत को ट्विटर ऑफिशियल बैज दिया गया मगर बाद में हटा दिया गया.
लोगों ने पीएम मोदी की प्रोफ़ाइल में Official Badge देखा तो झूम उठे, और राहुल गांधी के फॉलोवर्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ मगर जैसे ही नेताओं को ट्विटर ऑफिशयल बैज मिलने की खबर फैली तबतक सभी की प्रोफ़ाइल से ये हट गया. और तब एलन मस्क की एंट्री हुई और उन्होंने पूरा ड्रामा समझाया
एलन मस्क ने क्या कहा
मोदी, शाह, गांधी तेंदुलकर की प्रोफ़ाइल में ऑफिशियल बैज देकर रिमूव करने के बाद एनल मस्क ने ट्ववीट किया और कहा- कृपया ध्यान दें, ट्विटर में अगले कुछ महीनों तक ऐसे ही बेवकूफी वाले बदलाव होते रहेंगे, कई नए प्रयोग किए जाएंगे। हम वही करेंगे जो काम करेगा, जो नहीं काम करेगा उसे बदल देंगे।
पीएम मोदी का ट्विटर ऑफिशियल बैज क्यों रिमूव हुआ
Why was PM Modi's Twitter official badge removed: ट्विटर ने Blue Tick और ऑफिशियल वेरिफाइड अकाउंट के बीच एक अंतर बनाने के लिए नया Twitter official badge शुरू किया है जो Blue Tick वालों से ज़्यादा अहमियत रखता है. पीएम मोदी को Twitter official badge देकर रिमूव कर देने की वजह साफ़ नहीं है. ऐसा हर उस शख्स के साथ किया गया है जिन्हे पहले ऑफिशियल बैज दिया गया और हटा दिया गया.