Pan Card Duplicate Copy: पैन कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट.....
PAN Card देश का सबसे जरूरी दतावेज है. इसके बिना कोई भी सरकारी और प्राइवेट काम नहीं होते है.
PAN Card देश का सबसे जरूरी दतावेज है. इसके बिना कोई भी सरकारी और प्राइवेट काम नहीं होते है. अगर आप भी पैन कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. अगर आपका PAN Card खो गया है, चोरी हो गया है या क्षतिग्रस्त है, तो आप डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Pan Card Duplicate Copy Online Kaise Nikale
1.आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं.
2."PAN Services" टैब पर क्लिक करें.
3."Request for Duplicate PAN Card" लिंक पर क्लिक करें.
4.अपना PAN नंबर दर्ज करें.
5.अपना नाम, जन्म तिथि और पता दर्ज करें.
6.अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
7.अपने हस्ताक्षर का स्कैन अपलोड करें.
8.अपने आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का स्कैन अपलोड करें.
9."Submit" बटन पर क्लिक करें.
आयकर विभाग आपके आवेदन की जांच करेगा और 15 दिनों के भीतर आपको डुप्लीकेट PAN Card भेज देगा.
आवश्यक दस्तावेज:
PAN नंबर
नाम
जन्म तिथि
पता
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
हस्ताक्षर का स्कैन
आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का स्कैन