9800mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ स्मार्टफोन का भगवान, 25000 रूपए से भी कम कीमत

Oukitel WP21 Specifications And Features : मार्केट में बिना खबर दिए एक ऐसा स्मार्टफोन लांच हो चुका है, जो की अपने आप में पॉवरबैंक है।

Update: 2022-11-20 07:52 GMT

Oukitel WP21 Specifications And Features : मिडरेंज की कीमत में शानदार और जानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन जिसे की आप गेमिंग से लेकर बढ़िया फोटोग्राफी और, विजुअल इफेक्ट का अनुभव लेने की लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तो इसके लिए मार्केट में कमाल की चीज लांच हुई है, जिसका नाम है Oukitel WP21 Smartphone,  जिसके बारे हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं, क्योंकि Oukitel ने वह काम कर दिखाया है जो की आज तक कोई कम्पनी नहीं कर पायी है इस बात का अनुभव आप तब करेंगे जब Oukitel WP21 के Specifications And Features और Price के बारे में जान लेंगे। 

Oukitel WP21 Specifications

  • Oukitel WP21 Display : 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. सेकंडरी स्क्रीन राउंड साइज में बैकपैनल में दी गई है।  जो की ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आती है।
  • Oukitel WP21 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। 
  • Oukitel WP21 OS :  इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0 और एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ़ द बॉक्स मिलता है। 
  • Oukitel WP21 Ram And Storage : 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • Oukitel WP21 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रीयर कैमेरा दिया गया है जिसका प्राइमरी लेंस 64mp का दिया गया है। अन्य दो लेंस क्रमशः 20mp+2mp के दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमेरा मिलता है। 
  • Oukitel WP21 Battery : 9800mAh की बैटरी दी गई है जो की 1150 घंटे के स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करेगी। इसे चार्ज करने के लिए 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।  
  • Oukitel WP21 Price : इस स्मार्टफोन की कीमत 280 डॉलर यानी करीब 22,825 रुपये है।
Tags:    

Similar News