Oppo Reno10 5G Review: जानदार टेलीफोटो कैमरा के साथ शानदार लुक
Oppo Reno10 5G Review: चाइनीज मोबाइल निर्मता कंपनी Oppo ने अपना नया Mid Range 5G Smartphone लॉन्च कर दिया है
Oppo Reno10 5G Review In Hindi: चाइनीज मोबाइल निर्माता Oppo ने अपना नया Mid Range 5G Mobile लॉन्च कर दिया है. Oppo Reno 10 5G में जानदार कैमरा और शानदर लुक मिलता है. देखा जाए तो आप इसे Best 5G Smartphone Under 30K की लिस्ट में जोड़ सकते हैं. Oppo ने पूरी Reno 10 Series लॉन्च की है जिसमे Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro Plus शामिल है
Oppo Reno Pro+ में आपको 64Mp का टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर मिलता है, यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ इंडस्ट्री का पहला ऐसा कैमरा वाला फोन है. बाकी वेरिएंट्स में अलग कैमरा सेंसर मिलता है.
Oppo Reno10 Specifications
- Oppo Reno10 Display: स्मार्टफोन मेंस्क्रीन 3D कर्व्ड 6.74 इंच का फुल HD+ AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिग रेट मिलता है.
- Oppo Reno10 Processor: डायमेनसिटी 7050 प्रोसेसर
- Oppo Reno 10 Storage: 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
- Oppo Reno 10 Battery:5000mAh बैटरी और 67 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- Oppo Reno10 Android: इस फोन में लेटेस्ट एंड्राइड 13 मिलता है
Oppo Reno10 Features
फोन में ड्यूल 5G सिम स्लॉट, Wi-Fi, BT, हेडफोन जैक, स्टीरियो स्पीकर्स जैसे सभी फीचर्स मिलते हैं
Oppo Reno10 Camera
फोन में 64MP का अल्ट्रा-क्लियर मैन कैमरा और 32MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस मिलता है और सेल्फी के लिए 32MP का अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा मिलता है
Oppo Reno10 Price
फोन की कीमत 30 हजार रुपए से शुरू होती है जो मिड और टॉप वेरिएंट तक 40 और 55 हजार रुपए तक जाती है.