OPPO Reno 9 Series : इस दिन लांच होगी सबसे शानदार कैमेरा सीरीज
OPPO Reno 9 Series : ओप्पो रेनो सीरीज जल्द ही मार्केट में लांच होने वाली है।;
OPPO Reno 9 Series Specifications And Features : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता ब्रैंड OPPO जल्द ही अपनी OPPO Reno 9 को मार्केट में उतारने वाली है। रेनो की इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन लांच किये जायेंगे। जिसमें Reno 9, Reno 9 Pro, Reno 9 Pro Plus होंगे। कम्पनी के द्वारा इनकी जानकारी ऑफिसियल रूप से जारी कर दी गई है। जिसके कैमेरा, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (OPPO Reno 9 Specifications) की जानकारी देने वाले हैं।
OPPO Reno 9 Specifications
- OPPO Reno 9 Display : इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली है।
- OPPO Reno 9 Chipset : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G चिपसेट के साथ आने वाला है। अन्य दो मॉडल में अलग प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
- OPPO Reno 9 Ram And Storage : 12 जीबी की रैम और 256 जीबी तक रैम एंड स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
- OPPO Reno 9 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया जायेगा। वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमेरा होगा।
- OPPO Reno 9 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mah की बैटरी दी जाएगी जिसे चार्ज करने के लिए 67वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है।
- OPPO Reno 9 Launch Date : इसी महीने 24 नवंबर को लांच हो सकता है।
- OPPO Reno 9 Colour Varient : सीरीज के सभी स्मार्टफोन टूमोरो गोल्ड, ब्लैक और स्लाइटली ड्रंक व वनीला कलर ऑप्शन के साथ आएंगे।
- OPPO Reno 9 Price : अनुमानित लॉन्चिंग प्राइस 39,999 रूपए हो सकती है।