मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गया OPPO Reno 9 Pro, फीचर्स और कीमत जानें

OPPO Reno 9 Pro Specifications : ओप्पो ने अपनी सबसे बेहेतरीन कैमेरा सीरीज OPPO Reno 9 को लांच कर दिया है।;

Update: 2022-11-25 05:33 GMT

OPPO Reno 9 Pro Specifications : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी OPPO ने अपनी सबसे बेहतरीन कैमेरा सीरीज OPPO Reno 9 Series को लांच कर दिया है। जो की मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है, हालांकी कम्पनी ने अभी इसे केवल चाइना में ही लांच किया है। लोगों में इस सीरीज को लेकर पहले से ही काफी ज्यादा हाइप क्रिएट थी। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन लांच किये गए हैं, जो की OPPO Reno 9, OPPO Reno 9 Pro, OPPO Reno Pro Plus हैं। इनमें से आज हम आपको OPPO Reno 9 Pro के Features और Specification बताने वाले हैं। 

OPPO Reno 9 Pro Specifications In Hindi

  • OPPO Reno 9 Pro Display : 6.7 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सेल का है। व 120hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। 
  • OPPO Reno 9 Pro Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डेमेन्सिटी 8100 Max चिपसेट दिया गया है। 
  • OPPO Reno 9 Pro Ram And Storage : 16 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। 
  • OPPO Reno 9 Pro Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है। जो की 50MP Sony IMX890 मेन प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड के साथ आता है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 32mp का शूटर दिया गया है। 
  • OPPO Reno 9 Pro Battery : 4500 mAh की बिग बैटरी दी गई है। जो की 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 
  • OPPO Reno 9 Pro Price : शुरुआती वेरिएंट की कीमत 40,000 रूपए है। 
Tags:    

Similar News