Oppo Reno 7 5G: दनादन हो रही है ओप्पो के धांसू रेनो 7 स्मार्टफोन की बिक्री, चंद मिनट में होता है फुल चार्ज

Oppo Reno 7 5G Price & Specification: ओप्पो का नया रेनो 7 5G स्मार्टफोन नए फीचर्स से भरपूर है.;

Update: 2022-02-28 12:43 GMT

Oppo Reno 7 5G Specification & Price: ओप्पो का नया रेनो 7 5जी स्मार्टफोन भारत में काफी पसंद किया जा रहा है. Oppo Reno 7 5G के लांच होने के साथ ही देश भर में इसकी बिक्री तेजी से हो रही है. ऑप्पो ने इस फ़ोन को बड़े ही जबर्दस्त फीचर्स के साथ लांच किया है. इस फोन की खरीदी पर ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर अमेज़न पर 7 हजार तक की छूट मिल रही है. 

Oppo Reno 7 5G Specification

ओप्पो रेनो 7 5जी में 8 GB रैम के साथ 256 जीबी तक का स्टोरेज मिल रहा है. जिसमें 16.33 सेमी (6.43 इंच) फुल एचडी डिस्प्ले कंपनी की तरफ से दिया गया है. इस स्मार्टफोन का कैमरा भी बेहद धांसू है. रेनो 7 5G में 64MP + 8MP + 2MP का कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.

बैटरी की बात करें तो रेनो 7 में 4500 एमएएच लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी दी गई है. जिसकी चार्जिंग सुपरफास्ट है. यह महज चंद मिनटों में फुल चार्ज होने की क्षमता रखता है. साथ ही मीडियाटेक डाइमेंशन 900 प्रोसेसर दिया गया है. Oppo Reno 7 5G Purchase Link Amazon 

Oppo Reno 7 5G Price

भारत में ओप्पो रेनो 7 5G के 8 GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 35,999 रूपए है. अगर आप अमेज़न से इसकी खरीदी करते हैं तो ₹7,024.00 की छूट के साथ यह ₹28,975.00 में मिल जाएगा. इसके अलावा Amazon में आपको इस स्मार्टफोन की खरीदी पर एडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है. अगर आप HDFC के क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन की खरीदी या EMI करते हैं तो 10% का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है. Oppo Reno 7 5G की खरीदी या प्रोडक्ट के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Tags:    

Similar News