Oppo Reno 10 5G: 64MP वाला फोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स?
Oppo Reno 10 Series Features, Price And Camera: टेक्नोलॉजी की दुनिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। Oppo ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज को लॉन्च कर दिया है।
Oppo Reno 10 Series Features, Price And Camera: टेक्नोलॉजी की दुनिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। Oppo ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज को लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno 10 5G Series में Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro, and Oppo Reno10 Pro+ को शामिल किया गया. Oppo Reno 10 को 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसी के साथ ही इसके प्रो मॉडल 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। आइये जानते इससे जुडी सभी जानकारी:
Oppo Reno 10 5G Series Features
- अगर फीचर्स की बात करें Oppo Reno 10 Series में Android 13 से लैस है।
- बता दें की इसमें 120Hz Refresh Rate के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
- Oppo Reno 10 5G में फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 MP Camera दिया गया है।
- बता दें की यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 SoC chipset से लैस है।
- Oppo Reno 10 Pro Plus में स्नैपड्रैगन 8+ जेनरेशन 1 SoC चिपसेट दिया गया है।
Oppo Reno 10 Series Battery
Oppo Reno 10 Series Battery की बात करें तो यह 67W Charging Support करेगा और इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल रही है।
बता दें की Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ में 80W Charging Support के साथ 4,600mAh की बैटरी और 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी है।
Oppo Reno 10 Series Camera
Oppo Reno 10 Pro+ 5G में Ultra-Clear Portrait Camera System दिया गया है।
इसमें पहला 64MP का Telephoto Portrait Camera और स्मार्टफोन पर अब तक के सबसे बड़े Telephoto Snesor में से एक के साथ 4 पावरफुल कैमरा हैं।
Oppo Reno 10 Series Price
Oppo Reno 10 Pro+ 5G की कीमत की बात 12GB RAM+256GB स्टोरेज मॉडल के लिए भारत में 54,999 रुपये है। Oppo Reno 10 Pro 5G की कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 39,999 रुपये। बता दें की कंपनी ने फिलहाल Oppo Reno 10 5G की कीमत का खुलासा नहीं किया है।