OPPO लांच करेगा Find N2, फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स जानें
Oppo Find N2 Specifications : ओप्पो कम्पनी जल्द ही अपने Find N Foldable स्मार्टफोन की नेक्स्ट जेनरेशन लांच करने वाला है।;
Oppo Find N2 Specifications And Features : ओप्पो कम्पनी जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OPPO Find N2 को लांच करने वाली है। ओप्पो अपने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन (OPPO Foldable Smartphone) को अपने INNO Day 2022 Event के दौरान लांच कर सकता है। इस इवेंट के दौरान OPPO अपनी नई टेक्नोलॉजी को भी पेश करेगा। OPPO का नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N2 के Specifications और Features कैसे होने वाले हैं।
Oppo Find N2 Specifications
- Oppo Find N2 Display : 7.1 इंच का इनर फोल्डेबल डिस्प्ले होगा जिसमें बाहर की तरफ 5.5 इंच का OLED कवर डिस्प्ले मिलने वाला है, जो कि FHD + रिजॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
- Oppo Find N2 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलने वाला है।
- Oppo Find N2 Ram And Storage : 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज होगी।
- Oppo Find N2 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप मिलने वाला है, जो की 50MP (सोनी IMX890, OIS) + 48MP (अल्ट्रा-वाइड) + 32MP (सोनी IMX709, टेलीफोटो) होगा। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP +32MP(अंदर की तरफ) देखने को मिलेगा।
- Oppo Find N2 Battery : इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4520mah की बैटरी होगी जिसे चार्ज करने के लिए 67 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जायेगा।
- Oppo Find N2 Price : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 94,990 रूपए शुरूआती होने वाली है।