Oppo Find N2 ओप्पो के फोल्डेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स जानें
Oppo Find N2 Specifications : ओप्पो ने अपना लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच कर दिया है, जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स हम आपको बताने जा रहें हैं।;
Oppo Find N2 Specifications And Features: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Oppo ने अपना मोस्ट अवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले दिनों ही लांच किया है। हालांकि ओप्पो ने फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 और Find N2 Flip को लांच किया है, जिसे अभी केवल चीन में पेश किया गया है। यह जानना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है, की यह स्मार्टफोन अन्य फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन (Flagship Foldable Smartphone) की तुलना में कैसा होने वाला है। तो आइये जानते हैं इस बात का पता Oppo Find N2 Flagship Foldable Smartphone के Specifications और Features के बारे में जानते हैं।
Oppo Find N2 Specifications
Oppo Find N2 Display
7.6 इंच की एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है, जो 1,792 x 1,920 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। स्क्रीन में 1550 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Oppo Find N2 Chipset
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon Gen 1 चिपसेट मिलता है।
Oppo Find N2 Ram And Storage
मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन में 16 जीबी तक की LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी तक का UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
Oppo Find N2 Camera
फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप मिलता है, जो की 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमेरा व 32 mp का टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 mp का शूटर दिया गया है।
Oppo Find N2 Battery
इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4,520 एमएएच की बैटरी और 67 वाट सुपरबूक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Oppo Find N2 Price
कीमत की बात करें तो 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की प्राइज 8,999 चीनी युआन है, जो की भारत के 1,06,800 रुपये होते हैं।
Oppo Find N2 Colour Varients
क्लाउड व्हाइट, पाइन ग्रीन और प्लेन ब्लैक कलर में अवेलेबल है।