OPPO का सबसे सस्ता वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, पानी में जाने पर भी कुछ नहीं होगा, जानें फीचर्स

OPPO A17 Specifications And Review In Hindi : ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लांच कर दिया है, जो की पानी में भी ख़राब नहीं होगा।;

Update: 2022-11-02 07:04 GMT

OPPO A17 Review In Hindi : OPPO ने अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन OPPO A17 लांच कर दिया है। यह एक Budget Smartphone है, जिसमें कई सारे Features कूट-कूट कर भरें गए हैं। चाहे रैम हो प्रोसेसर सब कुछ कीमत के हिसाब से बढ़िया है. और बात करें OPPO A17 के कैमेरा की तो यह स्मार्टफोन इस कीमत पर आपको बढियां तस्वीरें निकालकर देता है। आइये Specifications के माध्यम से जानते हैं कैसा होने वाला है यह स्मार्टफोन। 

OPPO A17 Specifications In Hindi 

OPPO A17 Display

6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 hz का है। 

OPPO A17 Chipset

बात करें स्मार्टफोन के चिपसेट की तो इसमें मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। 

OPPO A17 Camera 

बैक पैनल पर डुअल रीयर कैमेरा दिया गया है, जिसमें 50mp+ 2mp का सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 mp का कैमेरा दिया गया है। 

OPPO A17 Ram And Storage

यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

OPPO A17 Battery

इस स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी दी गई है। 

OPPO A17 Price

इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 12,499 रूपए है। हालांकि यह अभी यूरोप में ही लांच किया गया है। 

OPPO A17 Features

ओप्पो के इस स्मार्टफोन को IPX4 की रेटिंग भी मिली है, कम्पनी का दावा है की यह एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है. साथ यह कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आता है, जिसमे Wifi 5, ब्लूटूथ वी 5.3, GPS, और साथ में 3.5mm का जैक भी मिल जाता है। 

Tags:    

Similar News