OnePlus 11 : वनप्लस का यह स्मार्टफोन वक्त, जज्बात और जिंदगी बदलकर रख देगा, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 11 Specifications In Hindi : वनप्लस जल्द ही अपनी Oneplus Series 11 को लांच करेगा, जिसके संभावित स्पेसिफिकेशन्स ये हैं।;
OnePlus 11 Specifications Features : स्मार्टफोन निर्माता ब्रैंड वनप्लस जल्द ही अपने Oneplus 11 स्मार्टफोन को लांच करने वाला है, जिसकी जानकारी मीडिया में पहले ही लीक गयी थी। इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत में या फिर जनवरी के शुरआत में लांच किया जा सकता है, फोन के स्पेसिफिकेशन्स को जानकर आप झूम उठेंगे जब आपको पता चलेगा यह कितना ज्यादा परफेक्ट पैकेज होने वाला है, इसलिए बिना समय बर्बाद किये हुए सीधे जानते हैं की आखिर यह स्मार्टफोन कैसा होने वाला है, जो की हमें इसके स्पेसिफिकेशन्स (OnePlus 11 Specifications And Details) जानकर पता चलने वाला है।
OnePlus 11 Specifications (Expected)
- OnePlus 11 Display : 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का होगा। साथ ही स्क्रीन में 2k रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
- OnePlus 11 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट होगा। तगड़ी गेमिंग और मल्टीटास्किंग का अनुभव देगा।
- OnePlus 11 Ram And Storage : इस स्मार्टफोन की अधिकतम रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलने वाली है।
- OnePlus 11 Camera : फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रीयर कैमेरा सेटअप दिया जायेगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर होगा, सेकंडरी कैमेरा 48mp का अल्ट्रावॉइड कैमेरा होगा। 32 mp का फ्रंट सेल्फी कैमेरा होगा।
- OnePlus 11 Battery : डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी मिलेगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
- OnePlus 11 Launch Date : इस साल 9 दिसंबर को लांच हो सकता है।
- OnePlus 11 Price : बेस वेरिएंट की अनुमानित कीमत 43,490 रूपए है।