One Time Recharge Life Time Validity: मात्र ₹225 रूपए के रिचार्ज में ये कंपनी दे रही लाइफ टाइम वैलिडिटी

Long Validity Plans 2022: मात्र ₹225 रूपए में Life Time Validity का फायदा उठाये.;

facebook
Update: 2022-09-18 07:25 GMT
One Time Recharge Life Time Validity: मात्र ₹225 रूपए के रिचार्ज में ये कंपनी दे रही लाइफ टाइम वैलिडिटी
  • whatsapp icon

Life Time Validity 2022, One Time Recharge Life Time Validity: अगर आप रिचार्ज करके परेशान हो चुके है और स्मार्टफोन में वैलिडिटी कराने में काफी दिक्कत हो रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.  दरअसल आज हम आपको ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने जा रहे है जिसमे एक बार रिचार्ज के बाद लाइफटाइम वैलिडिटी मिल जाएगी. और बार-बार रिचार्ज की टेंशन खत्म हो जाएगी. आज हम आपको ऐसी ही एक कंपनी के बारे में बताने जा रहे है जो मात्र ₹225 रूपए में Life Time Validity दे रही है. 

Life Time Validity 2022

₹225 रूपए में जो कंपनी आपको लाइफ टाइम वैलिडिटी ऑफर कर रही है वो है ​MTNL कंपनी. 225 रुपये के रिचार्ज के बाद आपको लाइफ टाइम वैलिडिटी मिलगी। साथ ही सिम बंद हो जाने की टेंशन भी खत्म हो जाती है. ऐसे में इस कंपनी का प्लान लेना बेहद शानदार होगा। 

Long Validity Plans 2022

MTNL कंपनी के इस प्लान की कीमत महज 225 रुपये है. बताते चले की यूजर्स को इस प्लान में 100 मिनट कॉलिंग मिनट ऑफर दिया जा रहा है. वही वॉयस कॉलिंग के लिए प्रति सेकेंड 0.02 पैसे की दर से चार्ज भी किया जाता है जो एक तरह से किफायती ही है. 

Tags:    

Similar News