Nubia Z50 हुआ लांच, डिजाइन देखकर हो जायेंगे परेशान, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Nubia Z50 Specifications And Features : हैंडसेट निर्माता कम्पनी Nubia ने अपना बेहद ही स्टाइलिश स्मार्टफोन लांच किया है।;

Update: 2022-12-21 12:02 GMT

Nubia Z50 Specifications And Features : हैंडसेट निर्माता कम्पनी Nubia ने अपना बेहद ही स्टाइलिश स्मार्टफोन लांच किया है, इस स्मार्टफोन को अभी चाइना में ही लांच किया गया है। जिसका नाम Nubia Z50 है जो की बेहद ही स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है, ग्लास सैंडविच बॉडी  मिलती है और यह लेदर बॉडी के साथ भी आता है। Nubia Z50 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह सभी मामलों एक बाप स्मार्टफोन है, इस बात का अंदाजा आप यहां से लगा सकते हैं, की कम्पनी ने इसे 1 टीबी तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ भी लांच किया है। चलिए आपको Nubia Z50 के बारे में और भी डिटेल्स में जानकारी बताते हैं। 

Nubia Z50 Specifications

Nubia Z50 Display

6.67-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन और 144HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है.

Nubia Z50 Chipset 

परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC चिपसेट दिया गया है।

Nubia Z50 Ram And Storage

8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लेके 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट तक अवेलेबल है। 

Nubia Z50 Camera

फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 64MP OIS लेंस और 50MP का सेकंडरी सेंसर है. सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 16MP का ओमनीविजन लेंस दिया गया है। 

Nubia Z50 Battery

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है, जो की 80W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आती है। 

Nubia Z50 Price 

बेस मॉडल की कीमत $430 (35,600 रुपये) और टॉप मॉडल की कीमत $859 (71,117 रुपये) है.

Tags:    

Similar News