अब Aadhaar Card से भी ले सकते हैं Personal Loan, जानिए कैसे ?
किसी भी बैंक से उपभोक्ता अभी तक लोन लेता था. लेकिन अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) से पर्सनल लोन (personal loan) ले सकता है. आधार कार्ड से पर्सनल लोन के लिए किसी भी तरह की कोई सिक्योरटी देने की जरूरत नहीं है.;
किसी भी बैंक से उपभोक्ता अभी तक लोन लेता था. लेकिन अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) से पर्सनल लोन (personal loan) ले सकता है. आधार कार्ड से पर्सनल लोन के लिए किसी भी तरह की कोई सिक्योरटी देने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताते है की कैसे आधार और पैन की मदद से आप पर्सनल लोन ले सकते है.
बता दे की कोई भी बैंक ग्राहक के सही प्रूफ के लिए उनसे कागजात मांगता है. इनमें आधार कार्ड और पैन सबसे अहम होते हैं। बैंक आपकी पहचान सही पाने के लिए कुछ कागजात मांगता है जिसे नो योर कस्टमर या KYC कहते हैं। ये दस्तावेज केवीसी के तहत ही बैंकों से मांगे जाते हैं। आधार कार्ड को सबसे बैध केवाईसी दस्तावेज बोला जाता है। यह एक साथ पहचान और पते का प्रूफ पेश करता है।
आवेदन के दौरान ई-केवाईसी दस्तावेज अपलोड करनो होंगे. आधार की एजेंसी यूआईडीएआई व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर, बायोमेट्रिक डिटेल, नाम, लिंग, पता, जन्मतिथि और फोटो स्टोर करके रखती है. इसलिए आपको लोन लेने से पहले कोई भी हार्ड कॉपी देने की जरूरत नहीं होती.
स्टेप-बाई-स्टेप ऐसे करें अप्लाई
जिस बैंक से लोन लेना है और जिसका बैंक खाता आपके नाम है, उसका मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लें या उस बैंक के पोर्टल पर जाएं
बैंक की वेबसाइट या ऐप के सहारे आपको लॉग इन होना होगा
यहां आपको loan का ऑप्शन दिखेगा जिसमें personal loan पर क्लिक करना है
यहां आप चेक कर लें कि लोन लेने के पात्र हैं या नहीं
जब पात्रता कंफर्म हो जाए तो apply now टैब पर क्लिक कर दें
अब आपसे ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने के लिए कहा जाएगा. इसमें आपको पर्सनल, रोजगार और पेशे के बारे में जानकारी मांगी जाएगी
इतना कुछ करने के बाद एक बैंककर्मी आपको फोन कर डिटेल का वेरिफिकेशन करेगा
आपसे आधार कार्ड की एक कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा
बैंक से जैसे ही आधार और आपकी जानकारी वेरिफाई होगी, आपके खाते में लोन का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा
इस सुविधा को लेने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 23 साल और अधिकतम 60 साल रखी गई है.