अब Passport बनवाना भी हुआ आसान, बड़ी सरलता से Online करें आवेदन, आइए जानें पूरा प्रोसेस

इस डिजिटल युग में बहुत तेजी के साथ सभी कार्य हो रहे हैं। चाहे Aadhaar Card बनवाना हो, उसे अपडेट करवाना हो PAN Card बनवाने जैसे कार्य चुटकी बजाते ऑनलाइन माध्यम से हो जा रहे हैं।;

Update: 2022-07-16 00:51 GMT

Passport Online Application Process: इस डिजिटल युग में बहुत तेजी के साथ सभी कार्य हो रहे हैं। चाहे आधार कार्ड बनवाना हो, उसे अपडेट करवाना हो पैन कार्ड बनवाने जैसे कार्य चुटकी बजाते ऑनलाइन माध्यम से हो जा रहे हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जब से डिजिटल माध्यम से कार्य होने लगे हैं लोगों को काफी राहत मिली है।

इसके पूर्व लोगों केवल घंटों लाइन में लगना और कई दिनों तथा कई सप्ताह के इंतजार के बाद यह कार्य हो पाते थे। तभी तो अब पासपोर्ट बनवाना आसान हो गया है । ऑनलाइन माध्यम से सरलता पूर्वक आवेदन कर कुछ दिनों के पश्चात आपके घर पासपोर्ट पहुंच जाता है। आइए जाने क्या है पूरी प्रक्रिया।

Online Passport Application Process: 

ऐसे करें आवेदन

  • पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें। और अपना फार्म रजिस्टर कर दें।
  • इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद मिले फार्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ आदि डिटेल भरे। पासपोर्ट सेव ऑप्शन में जाकर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद चेक हेयर टू फिल ऑप्शन को चुने और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट डेट को चुनने का ऑप्शन को भरें। फिर आगे प्रिंट आउट ऑप्शन पर क्लिक करें और उसे प्राप्त कर। फिर जिस दिन का अपॉइंटमेंट मिले उस दिन पासपोर्ट ऑफिस जाकर जारी जानकारी प्राप्त करें।
  • बताया गया है कि इस पूरी प्रक्रिया के बाद 10 से 12 दिन में पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इसके पूर्ण होते ही पोस्ट आफिस के माध्यम से पासपोर्ट भेज दिया जायेगा।

यह चाहिए दस्तावेज

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, गैस कनेक्शन का कार्ड, पानी का बिल, बिजली का बिल, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मैरिज सर्टिफिकेट और दसवीं क्लास की मार्कशीट का होना आवश्यक है। इन सभी दस्तावेजों की हॉट और सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से आवेदन करने मे आवश्यकता पड़ती है। इसलिए इन्हें साथ में रखें।

Tags:    

Similar News