नवम्बर में लांच होने वाले इन स्मार्टफोन के फीचर्स जानकर खुश हो जायेंगे आप, 200MP Camera और 210W Fast Charging, जानें
November Upcoming Smartphone : नवम्बर में आने वाले इन फोन्स के फीचर्स को जानकर आप हैरान हो जायेगें।;
November Month Upcoming Smartphone : अक्टूबर का महीना समाप्त हो चुका है, और बात करें नवम्बर में स्मार्टफोन्स के रिलीज होने की तो यह महीना साल के सबसे तगड़े स्मार्टफोन के लॉन्चिंग करेगा (November Month Upcoming Smartphone), लगभग सभी कंपनियों से अपने 200 मेगापिक्सेल कैमेरा और और 210 वाट तक की चार्जिंग वाले स्मार्टफोन लांच होना तय है नवम्बर महीने में लांच होने वाले इन सभी स्मार्टफोन की कीमत लगभग 18 से 28 हजार रूपए होने वाली है।
OnePlus Nord N300
वनप्लस का इस स्मार्टफोन अपनी लॉन्चिंग के साथ ही कुछ लोगों के चेहरे पर ख़ुशी ला सकता है (Oneplus Upcoming Smartphone), जो लोग वनप्लस का नया स्मार्टफोन लेना चाह रहें हैं (Oneplus Affordable Smatphone)। बात करें इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की MediaTek Dimensity 810 चिपसेट, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज, 48MP कैमरा और 5,000mAh के साथ आने वाला है। यह एक 5 स्मार्टफोन होगा जिसका प्राइस (OnePlus Nord N300 Price) 18,990 रूपए होगा।
Realme 10 series
नवम्बर के महीने में ही रीयलमी कंपनी अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को लांच करने जा रही है। जिसमें तीन स्मार्टफोन Realme 10 5G, Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro Plus 5G होंगे (Realme Upcoming Smartphones) । रीयलमी की यह सीरीज भी काफी ज्यादा अवेटेड सीरीज है।
Redmi Note 12 series
रेडमी नोट सीरीज के लांच होने का काफी लोगों को इंतजार है इस सीरीज में भी तीन स्मार्टफोन लांच होंगे Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro plus. इस सीरीज के फ़ोन्स में 200MP Camera और 210W Fast Charging दी गई है।
Nokia G60 5G
नोकिया अपने लेटेस्ट 5जी फ़ोन Nokia G60 5G नोकिया का डेब्यू 5 जी स्मार्टफोन होगा। नोकिया के इस स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स भी ठीक हैं, लेकिन इसकी कीमत का अभी खुलाशा नहीं हुआ है। स्नैपड्रगन 695 चिपसेट के साथ 50mp+5mp+2mp का ट्रिपल रीयर कैमेरा सेटअप देखने को मिलेगा।
Infinix ZERO ULTRA 5G
नवम्बर के महीने में ही इनफिनिक्स अपना जबरजस्त स्मार्टफोन करने वाला है, जिसमें 200 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमेरा होगा। और इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 180W की फ़ास्ट चार्जिंग दी जाएगी।