Flipkart पर आधी कीमत पर मिल रहा है Nothing Phone 1, जानें फीचर्स
Nothing Phone 1 Specifications And Features : नथिंग का स्टाइलिश स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है।;
Nothing Phone 1 Flipkart Offer : अगर आपको भी एक ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जो की स्टाइलिश होने के साथ ही काफी ज्यादा यूनिक हो, और लोग आपके फोन को नोटिस करें तो आप Nothing Phone 1 ले सकते हैं, जो की फ्लिपकार्ट से आप उसकी कीमत से लगभग आधी प्राइज में खरीद सकते हैं। यह दो कलर्स ब्लैक और वाइट में आता है.
Nothing Smartphone 1 Flipkart Price Drop
नथिंग स्मार्टफोन जब लांच हुआ था तब इसकी कीमत लगभग 37,999 रूपए थी, जो की अभी मात्र 32,999 रूपए में Flipkart में लिस्ट किया गया है, यह स्मार्टफोन अपनी कीमत से सीधे 5000 रूपए सस्ते में बिक रहा है।
Nothing Smartphone 1 Flipkart Exchange Offer
अतिरिक्त छूट के लिए इस स्मार्टफोन पर 17,500 रूपए की डिस्काउंट भी मिल रहा है। जिसका आप लाभ ले सकते हैं। इसके बाद इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको मात्र 14,724 रुपये ही चुकाने होंगे।
Nothing Smartphone 1 Specifications
- Nothing Smartphone 1 Display : 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का है। प्रोटेक्शन के लिए इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
- Nothing Smartphone 1 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया गया है।
- Nothing Smartphone 1 Ram And Storage : 8GB+128GB, 8GB+256GB, और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
- Nothing Smartphone 1 Camera : 50mp+50mp का डुअल रीयर कैमेरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 16mp का फ्रंट कैमेरा दिया जायेगा।
- Nothing Smartphone 1 Battery : 4500 mAh की बैटरी व 33 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट।