Nothing Phone 1: नथिंग कंपनी का पहला मोबाइल लॉन्च होने वाला है, नाम भले Nothing हो पर इस फोन में बहुत कुछ है
Nothing Phone 1 Price: इंडियन मार्केट में एक और मोबाइल कंपनी अपने स्मार्टफोन बेचने का बिज़नेस शुरू करने वाली है नांम है नथिंग मतलब कुछ नहीं;
Nothing Phone 1 Full Specification: भारत में जल्द नई मोबाइल कंपनी का स्मार्टफोन बिकने के लिए लॉन्च होने वाला है, आजकल स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के नाम बड़े अतरंगी होते हैं. जैसे Oppo, Poco, IQOO, अब इस नई कंपनी का नाम है Nothing. अरे मतलब इसका नाम ही है Nothing मतलब कुछ नहीं। भले ही कंपनी का नाम नथिंग है लेकिन इसमें फीचर्स की भरमार है और Nothing Phone 1 का डिज़ाइन सबसे अलग है.
Nothing Phone 1 Nothing कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, सबसे पहले इस मोबाइल की बिक्री UK और जर्मनी में शुरू होगी बाद में यह इंडिया में फ्लिपकार्ट द्वारा लॉन्च किया जाएगा। अगले मंगलवार से यह मोबाइल भारत में बिकना शुरू हो जाएगा। मोबाइल के बारे में जानने से पहले इसके निर्माता, कंपनी के मालिक के बारे में थोड़ा जान लेते है.
नथिंग फोन किस देश में बनाया गया है
Nothing Phone Is Made In Which Country: नथिंग फोन चाइना का माल नहीं है, यह UK बेस्ड कंपनी है लेकिन इसका चाइना से नाता जरूर है. आगे पता चल जाएगा कैसे है
Owner Of Nothing Phone 1: Nothing Phone के मालिक का नाम Carl Pei है. कार्ल पेई ही Noting Mobile Company के मालिक हैं.
Who Is Carl Pei: Nothing Phone के फाउंडर होने के साथ-साथ कार्ल पेई चाइनीज बोर्न स्वीडिश इंटरनेट उद्यमी हैं. आपने One Plus मोबाइल कंपनी का नाम तो सुना होगा Carl Pei OnePlus के को-फाउंडर थे और 2013 तक कंपनी के डायरेक्टर भी थे. लेकिन साल 2020 में उन्होंने वनप्लस कंपनी को छोड़ दिया और अपनी खुदकी मोबाइल कंपनी शुरू कर दी जिसका नाम है Nothing .
Nothing Phone 1 Full Specifications
फोन का नाम भले ही नथिंग है लेकिन इसमें बहुत कुछ है, सबसे मस्त बात है फोन का डिज़ाइन, Nothing Phone 1 का लुक काफी अलग है. जैसे इसमें कोई बॉर्डर्स ही नहीं है सामने की तरफ सिर्फ स्क्रीन दिखती है कोई बीजल नहीं है. वहीं Nothing Phone 1 के पीछे की तरफ सब कुछ ट्रांसपेरेंट हैं. आइये Nothing Phone 1 के बारे में सबकुछ जानते हैं.
- Nothing Phone 1 Price In India: इस फोन की कीमत 24 हज़ार रुपए से शुरू हो सकती है. और इससे कम या ज़्यादा भी हो सकती है.
- Nothing phone 1 Camera: इस मोबाइल में 50+8+2 MP का ट्रिपल कैमरा बैक में हो सकता है
- Nothing phone 1 Front Camera: 32MP
- Nothing phone 1 Storage: 8/128GB
- Nothing phone 1 Processor: Qualcomm Snapdragon 778G, Octa core (2.4 GHz, Single core, Kryo 670 + 2.2 GHz, Tri core, Kryo 670 + 1.9 GHz, Quad core, Kryo 670)
- Nothing phone 1 Display Size: 6.43 इंच
- Nothing phone 1 Battery: 4500mAh
- Is Nothing Phone 1 Supports 5G: हाँ ये 5G मोबाइल है जो सभी 5G बैंड्स के साथ आता है.
- Nothing phone 1 Launch Date In India: बताया गया है कि ये मोबाइल 17 मई से इंडियन मार्केट में बिकना शुरू हो सकता है
What Is Relation Between Nothing Phone And One plus: Carl Pei OnePlus के को-फाउंडर थे और 2013 तक कंपनी के डायरेक्टर भी थे. लेकिन साल 2020 में उन्होंने वनप्लस कंपनी को छोड़ दिया और अपनी खुदकी मोबाइल कंपनी शुरू कर दी जिसका नाम है Nothing .