पंचर न होने वाला टायर: बस गाडी में एक बार इस Puncture Proof Tyre लगा लीजिये, कभी परेशान नहीं होगें

Puncture Resistant Tyre: गाड़ियों के टायर बनाने वाली कंपनी JK Tyres ने पंचर लेस टायर बनाया है;

Update: 2022-05-15 12:31 GMT

Puncture Resistant Tyre: राह चलते सबसे ज़्यादा दिमाग तब खराब होता है जब गाड़ी क्क टायर ही पंचर हो जाए, ऐसी सिचुएशन में इंसान यही सोचता है काश कोई ऐसा टायर बना दे जो कभी पंचर ही न तो. लगता है JK Tyres कंपनी ने लोगों की मुराद सुन ली और कभी न पंचर होने वाला टायर बना दिया।  

ऐसा नहीं है कि JK Tyres के टायर में कभी छेद ही नहीं होगा, आखिर Puncture Resistant Tyre भी तो रबर से बनता है. लेकिन इस Puncher Less Tyre में अगर पंचर हो भी जाता है तो आपको पंचर बनाने वालों के पास नहीं जाना पड़ेगा बल्कि कुछ सेकेंड्स में टायर खुद से ही पंचर बना देगा। 

कभी न पंचर होने वला टायर 

 JK Tyres ने कार  के लिए पंचर रेजिस्टेंस टायर  (Puncture Resistance Tyre) की रेंज मार्केट में लॉन्च की है. चार पहिया गाड़ियों के लिए इन पंचर गार्ड टायर्स को खासतौर पर सेल्फ हीलिंग इलास्टोमर इनर कोट (Self Healing Elastomer Inner Coat) के साथ तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि इस कोटिंग के साथ पंचर होने पर टायर खुद से ठीक हो जाता है और जहां से हवा निकल रही होती है वो छेद खुद ब खुद भर जाता है.

ऐसे कैसे हो सकता है 

कंपनी का कहना है कि इस नई तकनीक की मदद से टायर में कील या किसी नुकीली चीज से हुए कई पंचर कुछ सेकेंड्स में ही ठीक हो जाते हैं. 6 मिलीमीटर तक मोटे कील का पंचर ये टायर खुद से  ठीक कर लेता है. कंपनी ने ये दावा भी किया है कि Self Healing Elastomer Inner Coat वाले इस टायर की टेस्टिंग देश की सभी कच्ची और पक्की सड़कों पर की गई है. 


Tags:    

Similar News