सिंगल चार्ज में 3 दिन तक चलेगा Nokia का यह 10 हजार रूपए की कीमत वाला स्मार्टफोन
Nokia Smartphone Under 10k : नोकिया कम्पनी जल्द ही अपना लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन लांच करने वाली है।
Nokia Smartphone Under 10k : नोकिया कम्पनी जल्द ही अपना लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन लांच करने वाली है। जो की Nokia C31 होगा। यह स्मार्टफोन नोकिया की C Series के तहत लांच किया जायेगा। कम कीमत में होने के बावजूद इस स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन और बैटरी देखने को मिलेगी और साथ ही डिजाइन भी काफी ज्यादा खूबसूरत होने वाला है। अगर आप भी कोई एंट्री लेवल स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Nokia C31 के Features और Specifications जानकर आप इसे भविष्य में ले सकते हैं।
Nokia C31 Specifications And Features
- Nokia C31 Display : 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले जिसका रिफ्रेश रेट 60hz का है। 1200x720 पिक्सल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन व स्क्रीन में वाटरड्रॉप नॉच दिया जायेगा है।
- Nokia C31 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में Unisoc SC9863A चिपसेट दिया जायेगा।
- Nokia C31 Ram And Storage : मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन को 3GB+32GB और 4GB+64GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया जायेगा।
- Nokia C31 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप मिलेगा। जो की 13mp+2mp+2mp का होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमेरा भी मिलेगा।
- Nokia C31 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5050mAh की बैटरी मिलने वाली है।
- Nokia C31 Price : स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 9,999 रुपये और 10,999 रुपये होने वाली है।
- Nokia C31 Colours : यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट चारकोल, मिंट और सियान कलर में अवेलेबल होगा।