नोकिया ने 18,000 रूपए की कीमत में लांच किया धांसू फीचर्स वाला टैबलेट

Nokia T21 Specifications And Features : नोकिया ने अपने लेटेस्ट टैबलेट Nokia T21 को मार्केट में पेश कर दिया है।

Update: 2022-11-23 08:31 GMT

Nokia T21 Specifications In Hindi : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी नोकिया ने हाल ही में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन Nokia G60 5G लांच किया था। जिसके बाद नोकिया ने इंडोनेशिया में अपने बजट टैब Nokia T21 को लांच कर दिया है, वो भी 18,000 रूपए से भी कम कीमत में इस Nokia T21 Tablet की सेल दिसंबर में शुरू हो जाएगी। आइये जानते हैं Nokia T21 Tablet Details के बारे में।  

Nokia T21 Specifications

  • Nokia T21 Display : 10.3-इंच की IPS एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो की 2000 x 1200 के रेजोल्यूशन व 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। 
  • Nokia T21 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस टैबलेट में यूनिसोक T612 प्रोसेसर दिया गया है। 
  • Nokia T21 OS : एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। 
  • Nokia T21 Ram And Storage : 4 जीबी रैम के साथ 64GB व 128 GB स्टोरेज ऑप्शन होंगे। 
  • Nokia T21 Camera : तस्वीरें खींचने के लिए टैबलेट के बैकपैनल में 8MP का रियर कैमेरा व फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सेल का कैमेरा होगा। 
  • Nokia T21 Battery : डिवाइस को पावर देने के लिए 8,200mAh बैटरी दी गई है, और 18 वाट की चार्जिंग मिल जाती है।  
  • Nokia T21 Price : नोकिया के इस बजट टैबलेट कि कीमत इंडोनेशिया में 3299000 इंडोनेशियाई रुपिया है, जो की भारत के मात्र 17,170 रूपए होते हैं। 
Tags:    

Similar News