Nokia T10 Price: नोकिया का सबसे सस्ता टैबलेट लॉन्च, जानें Nokia T10 के बारे में सबकुछ

Nokia T10 Specifications: Nokia ने अपना सबसे सस्ता Android Tab Nokia T10 लॉन्च करके Samsung को बड़ा तगड़ा कॉम्पिटिशन दिया है;

Update: 2022-09-28 12:25 GMT

Nokia T10 Review: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nokia ने अपना सबसे सस्ता Android Tablet लॉन्च कर दिया है। Nokia T10 सिर्फ 11,799 रुपए में मिलता है. Nokia T10 ने अब Samsung की टेंशन बढ़ा दी है. इस टैब की खासियत ये है कि Nokia T10 Android 12 में काम करता है और किसी भी मायने में यह महंगे Android Tab से कम नहीं है 

Nokia T10 Tablet Specifications 

  • Nokia T10 Display: Nokia T10 में आपको 8 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, इस टैबलेट को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिनमे सिर्फ स्टोरेज और मेमोरी का फर्क है. 
  • Nokia T10 Android Version: इस सस्ते तब में Android 12 है जो कि लेटेस्ट OS है 
  • Nokia T10 Battery: Nokia T10 टैब की बैटरी 5250 mAh की है जो 24 घंटे वर्क करती है 
  • Nokia T10 Charging Type: इस टैब के साथ 10 W का चार्जर और C Type चार्जिंग केबल मिलती है 
  • Nokia T10 RAM: Nokia T10 Tablet में 3GB और 4GB RAM का ऑप्शन मिलता है 
  • Nokia T10 Storage: 3GB RAM के साथ 32GB की मेमोरी और 4B RAM के साथ 64GB स्टोरेज मिलता है 

Nokia T10 Features 

इस टैब के फीचर्स जानने से पहले आप ये जान लें कि Nokia Tab 10 से आप कॉल या SMS नहीं सेंड कर सकते, लेकिन कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इनमे अपना LTE वर्जन लॉन्च होगा। फीचर्स की बात करें तो wi-fi वैरिएंट के इस टैबलेट में नैनो सिम, बायोमेट्रिक फेस अनलॉक सिस्टम और स्टीरियो स्पीकर सिस्टम इसमें मिलता है 

Nokia T10 Camera: टैब में 8 MP का मेन और 2 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है 

Nokia T10 Price 

  • Nokia T10 3/32GB Price: 11,799 रुपए 
  • Nokia T10 4/64GB Price: 12,799 रुपए 
Tags:    

Similar News