Nokia का सिंगल चार्ज में 3 दिन चलने वाला स्मार्टफोन बिक रहा मात्र 59 रूपए में

Nokia C21 Plus Offers : नोकिया का सिंगल चार्ज में तीन दिन तक चलने वाला स्मार्टफोन मात्र 59 रूपए में बिक रहा है।;

Update: 2022-11-24 09:14 GMT

Nokia C21 Plus Offers And Discounts :  फ्लिपकार्ट प्रतिदिन कोई न कोई ऑफर अपने ग्राहकों के लिए लेकर आता है, और इस दौरान लोग जमकर खरीदारी भी करते हैं। लेकिन फ्लिपकार्ट ऐसा दे सकता है, किसी ने भी नहीं सोचा होगा। दरअसल फ्लिपकार्ट 12 हजार रूपए की कीमत वाले स्मार्टफोन Nokia C21 Plus को 59 रूपए में खरीदने का मौका दे रहा है। इस स्मार्टफोन को आप सिंगल चार्ज में 3 दिनों तक चला सकते हैं। आइये जानते हैं आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं.

Flipkart Smartphone Offer

Nokia C21 Plus स्मार्टफोन को जब लांच किया गया था, तब इसकी कीमत 11,999 थी, लेकिन इसपर 2200 रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद इसे 9,799 की कीमत पर लिस्ट किया गया है। 

Flipkart Smartphone Bank Offer

फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अगर आप Axis Bank के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं, तो इसपर आपको 490 रूपए का कैशबैक मिल जाता है। और अतिरिक्त छूट के लिए आप इसपर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। 

Flipkart Smartphone Exchange Offer 

फ्लिपकार्ट पर अगर आप अपना कोई पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको इसपर 9,250 रूपए का एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है, और आपको यह स्मार्टफोन केवल 59 रूपए में मिल जाता है। 

Nokia C21 Plus Smartphone Specifications

6.52 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिल जाती है। एंड्राइड 11 OS पर आधारित है, फोटोग्राफी के लिए  13mp+2mp का डुअल रियर कैमेरा सेटअप दिया जा रहा है। वहीं सेल्फी के लिए 5mp का कैमेरा मिलता है। 32GB 2GB RAM, 32GB 3GB RAM, 64GB 3GB RAM, 64GB 4GB RAM स्टोरेज और रैम वेरिएंट के साथ आता है। 

Tags:    

Similar News