Nokia 5G Mobile: नोकिआ का सस्ता 5G मोबाइल हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
Nokia Cheapest 5G Mobile: Nokia G400 5G लॉन्च करके सैमसंग और चाइनीज मोबाइल कंपनियों को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे दिया है;
Nokia 5G Mobile: Nokia स्मार्टफोन बनाने वाली HMD Global ने सस्ता 5G मोबाइल लॉन्च किया है. जिसका नाम Nokia G400 5G है. Nokia G400 5G को सबसे पहले साल की शुरुआत में ही कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में पेश किया गया था और अब बाजार में बिकने के लिए इसे लॉन्च कर दिया गया है।
Nokia कई सालों से अपने मोबाइल का प्रोडक्शन करना बंद कर चुका था लेकिन साल 2018 से इंडियन मार्केट में Nokia की वापसी हुई. मगर अबतक Nokia Samsung और चाइनीज मोबाइल कंपनियों के कॉम्पिटिशन के बीच संघर्ष कर रहा है। लेकिन Nokia G400 5G ऐसा सस्ता 5G स्मार्टफोन है जो दूसरी कंपनियों को तगड़ी टक्कर दे सकता है
Nokia G400 5G Specifications
- Nokia G400 5G Display: Nokia G400 5G में फुल एचडी+ स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ 6.58-इंच का IPS LCD पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है. 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 की से प्रोटेक्टेड है
- Nokia G400 5G Processor: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस
- Nokia G400 5G Storage: 4/64, 4/128 GB
- Nokia G400 5G Battery: फोन की बैटरी 5000 mAh की है जो 20W के चार्जर को सपोर्ट करती है
- Nokia G400 5G Android Version: Android 12
Nokia G400 5G Camera
मोबाइल का बैक कैमरा 48 MP का है, वहीं ट्रिपल कैमरा सेटअप में 5 MP का अल्ट्रावाइड और 2 MP का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलता है. फोन का सेल्फी कैमरा 16 MP का है
Nokia G400 5G Price: इस मोबाइल को फ़िलहाल USA में लॉन्च किया गया है जहां फोन की कीमत मात्र 239 डॉलर है
Nokia G400 5G Price In India: Nokia G400 5G भारत में अवेलबल नहीं है, हो सकता है यहां किसी दूसरे नाम से इसे बेचा जाए. भारतीय रुपए के अनुसार फोन की कीमत 19,082 रुपए है