New Jio Sim Price: Jio ने 48 करोड़ यूजर्स की दूर कर दी टेंशन, फ्री मिल रही SIM Card, सीधे घर होगी डिलीवरी...जाने पूरी डिटेल्स...
New Jio SIM price 2024, Jio new SIM Offer, New Jio sim Price 2024 unlimited data: रिलायंस जियो ने करोड़ों सिम यूजर्स की बड़ी टेंशन दूर कर दी है।;
New Jio Sim Price, Jio 5G Sim Online Order, how order jio 5g sim, jio 5g, jio 5g sim, jio 5g new sim, jio 5g sim card slot: रिलायंस जियो ने करोड़ों सिम यूजर्स की बड़ी टेंशन दूर कर दी है। बताते चले की अगर आप नया जियो सिम लेना चाहते हैं, उसे ऑनलाइन बुक करके फ्री सिम का सुविधा का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा सिम की होम डिलीवरी पर आपको कोई अलग से पैसा नहीं देना होगा।
अगर आप जियो सिम लेना चाहते हैं, तो आप घर बैठे फ्री में जियो सिम मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। साथ ही फ्री डिलीवरी का लुत्फ उठा पाएंगे।
कैसे सिम की करें फ्री होम डिलीवरी? New Jio SIM price 2024, Jio new SIM Offer, New Jio sim Price 2024 unlimited data, Jio new SIM number list, Jio SIM Price with recharge, Jio SIM price 5G, New SIM card price, Jio New SIM Offer validity
- सबसे पहले आपको जियो सिम पेज पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको अपनी डिटेल जैसे नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- फिर आपको ओटीपी सब्मिट करके मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा।
- इसके बाद प्रीपेड या फिर पोस्ट सिम ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- फिर आप जिस लोकेशन पर सिम मंगवाना चाहते हैं, उसकी डिटेल दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद जियो प्रतिनिधि आपको कनेक्ट करेंगे।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको जियो के नजदीकी स्टोर पर विजिट करना होगा। इसके लिए एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक को बतौर डॉक्यूमेंट पेश करना होगा।
- इसके बाद स्टोर से सिम कार्ड हासिल कर सकते हैं।
- फिर आपका सिम एक्टिवेट हो जाएगा।