Motorola लांच करेगा कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और डिटेल्स
Motorola G53 Pro Specifications : मोटोरोला कम्पनी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने वाली है।;
Motorola G53 Pro Specifications : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी मोटोरोला जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने वाली है। इस स्मार्टफोन का नाम Moto G53 5G होगा। इसे कई सर्टीफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। जिसके बाद से इससे जुड़ी जानकारियां सामने आ गई हैं। Moto G53 5G काफी ज्यादा शानदार फीचर्स से लैस होगा। एंड्राइड 12 पर आधारित होगा। बिग बैटरी के साथ में अट्रैक्टिव प्रोसेसर लेआउट मिलने वाला है।
Motorola G53 Pro Specifications Motorola G53 Pro Display
6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का मिलेगा।
Motorola G53 Pro Chipset
स्मार्टफोन को संचालित करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जनरल 1 प्रोसेसर दिया जायेगा।
Motorola G53 Pro Ram And Storage
मल्टीटास्किंग के लिए 4 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलने वाली है।
Motorola G53 Pro Camera
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल कैमेरा सेटअप दिया जायेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी मैक्रो लेंस दिया जायेगा।
Motorola G53 Pro Battery
इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। जिसे चार्ज करने के लिए 10 वाट की चार्जिंग सपोर्ट दी जाएगी।
Motorola G53 Pro Price
इस स्मार्टफोन की अनुमानित लॉन्चिंग प्राइज 10,690 रूपए के लगभग हो सकती है।