Motorola ने लांच किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, पढ़िए नहीं होगी देर...
Motorola ने अपने सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन मोटो G 5G Plus (Moto G 5G Plus) लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत यूरोप में EUR 349 है, जो कि भारतीय रुपये के हिसाब से सिर्फ 29,400 रुपये हैं. इस फोन का टॉप एंड मॉडल EUR 399 है, जो कि करीब 33,700 रुपये बनता है. डिज़ाइन के मामले में ये नया फोन मोटोरोला के हाल ही में लॉन्च किए गए फोन जैसा ही है. इसके फ्रंट में डुअल पंच होल कैमरा, और इसके बैक का कैमरा सेटअप चौकोर शेप में है, जिसमें 4 सेंसर दिख रहे हैं.
आइए जानते हैं मोटो G 5G Plus के फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में...फोन में दो सेल्फी कैमरेकैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा मिला है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में डुअल सेल्फा कैमरा है, जिसमें एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है.