Motorola ने लांच किया अतिसुन्दर स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर खरीदने का होगा मन
Motorola Edge 30 Fusion : मोटोरोला ने अपना लम्बे समय से इंतजार वाला स्मार्टफोन पेश कर दिया है।
Motorola Edge 30 Fusion Specifications And Features : मोटोरोला एज 30 फ्यूज़न एक ऑल-राउंडर है, जो आकर्षक डिस्प्ले, बड़े बैटरी पैनल फीचरफुल कैमरा सेटअप से लैस है। ब्रांड ने पावरफुल चिपसेट और रैम के साथ इसे पेश किया है, जो की एक सक्षम डिवाइस बनाता है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर गया है। यह देखने में भी काफी ज्यादा खूबसूरत डिजाइन के साथ आता है। आइये Motorola Edge 30 Fusion के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।
Motorola Edge 30 Fusion Specifications
- Motorola Edge 30 Fusion Display : 6.55 इंच का P-OLED डिस्प्ले जो की 144Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। साथ ही स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स की मिलती है।
- Motorola Edge 30 Fusion Chipset : एंड्राइड 12 पर आधारित इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 888+ 5G चिपसेट दिया जायेगा।
- Motorola Edge 30 Fusion Ram And Storage : स्मार्टफोन में 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM स्टोरेज और रैम वेरिएंट में अवलेबल है।
- Motorola Edge 30 Fusion Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50mp+13mp+2mp का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 MP का सिंगल शूटर दिया गया है।
- Motorola Edge 30 Fusion Battery : डिवाइस को पावर देने के लिए 4400 mAh की बैटरी मिलती है, जो की 68 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। जो की इसे मात्र 10 मिनट में ही 50 प्रतिशत चार्ज कर देती है।
- Motorola Edge 30 Fusion Price : इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 48,990 रूपए है।
- Motorola Edge 30 Fusion Colours : नेप्च्यून ब्लू, कॉस्मिक ग्रे, सोलर गोल्ड, ऑरोरा व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।