Motorola G42 Review: भारत में Moto G42 को G52 से भी कम कीमत में किया जाएगा लॉन्च
Motorola G42 Review and Specifications: हाल ही में ब्राजील में Moto G42 को लाॅन्च किया गया था। और समान फीचर्स के साथ भारत में भी पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
Motorola G42 Review and Specifications: 4 जुलाई को भारत में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola अपने किफायती स्मार्टफोन को Motorola G42 लॉन्च करेगी। हाल ही में ब्राजील में Moto G42 को लाॅन्च किया गया था। और समान फीचर्स के साथ भारत में भी पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। Motorola G42 कि ब्राजील में शुरुआती कीमत BRL 1,699 है जो कि मोटे तौर पर ₹25,500 के समान है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स के बारे में।
Motorola G42 Price:
Motorola G52 से Motorola G42 की कीमत थोड़ी कम हो सकती है, जिसे 14,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर लाॅन्च किया गया था।
Motorola G42 के शानदार फीचर्स
Motorola G42 Features: स्मार्टफोन 4.6 इंच 1080p AMOLED डिस्प्ले के साथ सेंटर में एक होल पंच कटआउट के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिप दिया गया है। फोन एंड्रायड 12 (Android 12) पर बेस्ड है इसके साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस प्लेबैक स्पोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलता है।
चार्जिंग के लिए फोन में 20 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें अटलांटिक ग्रीन और मेटैलिक रोज दो कलर (Moto G42 Colour Variant) दिए हैं। Motorola G42 को IP52 रेटिंग मिली है।
Motorola G42 Camera Specifications:
Motorola G42 मे फोटोग्राफी के लिए, ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन सेंसर दिया वहीं आगे की ओर 16mp का सेल्फी शूटर है।
भारत में लांच होने वाला मोटोरोला G42 वेरिएंट 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसे 1tb तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है।