15 दिसंबर को लांच होगा Moto X40 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Moto X40 : मोटोरोला कम्पनी कल अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच करने जा रही है।;
Moto X40 Specifications And Features : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी मोटोरोला जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto X40 लांच करने वाली है। जो की 15 दिसंबर को लांच किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन हॉरिजॉन्टल कैमरा लॉक फीचर के साथ आएगा। Moto X40 एक प्रीमियम-बजट स्मार्टफोन है जिसमें कुछ अद्भुत विशेषताएं हैं जैसा कि हम अन्य प्रीमियम-रेंज मोबाइलों से उम्मीद करते हैं। शुरुआत के लिए, मोटो के इस मॉडल में शानदार डिस्प्ले के साथ दोनों तरफ शानदार कैमरा प्रोफाइल है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग के लिए पावरफुल बैटरी के साथ 8 जीबी रैम मिलती है। लेकिन, कीमत के हिसाब से अधिक स्टोरेज देने के लिए ब्रांड कुछ एक्स्ट्रा इंटरनल मेमोरी जोड़ सकता था।
Moto X40 Specifications
- Moto X40 Display : 6.67 इंच का ख़ूबसूरत OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144hz का होगा। बेजेललेस डिस्प्ले होगा।
- Moto X40 Chipset : एंड्राइड 13 पर आधारित होगा, परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में क्वालकम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलने वाला है।
- Moto X40 Ram And Storage : 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा।
- Moto X40 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में 50mp+50mp+12mp का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया जायेगा। व फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस होगा। कैमरा में दो मोड्स Continuous Shooting व High Dynamic Range mode (HDR) मिलते हैं.
- Moto X40 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी जाएगी। जिसे चार्ज करने के लिए 68 वाट का टर्बो चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
- Moto X40 Price : इस स्मार्टफोन की कीमत 59,999 रूपए के लगभग होने वाली है।
- Moto X40 Launch Date : 15 दिसंबर को लांच होगा।