Moto G73 Review In Hindi: Motorola G73 में मिलता है देश का सबसे तेज प्रोसेसर, जानें कंप्लीट स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Moto G73 Review In Hindi: Motorola G73 10 मार्च को भारत में लॉन्च हो रहा है

Update: 2023-03-10 11:00 GMT

Moto G73 Price: पहला मोबाइल बनाने वाली कंपनी Motorola 10 मार्च इंडिया में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G73 को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि Moto G73 में देश का सबसे तेज प्रोसेसर मिलता है. इस 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने पहले ही ग्लोबल लेवल में लॉन्च कर दिया था. कहा जा रहा है कि इस मिड रेंज 5G फोन में 50MP का कैमरा सेसंर मिलता है 

आइये Moto G73 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी डिटेल में समझते हैं. 

Moto G73 Specifications 

  • Moto G73 Display: फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और फ्रंट में पंच-होल कटआउट के साथ 6.5-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है 
  • Moto G73 Processor: MediaTek Dimensity 930 chipset,
  • Moto G73 OS: इस फोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है 
  • Moto G73 Storage: Moto G73 में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे और 1TB तक बढ़ाया जा सकता है 
  • Moto G73 Battery: फोन में 5,000 mAh की लॉन्ग लाइफ बैटरी मिलती है 
  • Moto G73 Charger: फोन के साथ कंपनी 30W का चार्जर देती है. 
  • Is Moto G73 Waterproof: कंपनी इसके वाटरप्रूफ होने का दावा नहीं करती मगर इसे IP52 की रेटिंग मिली हुई है 
  • Is Moto G73 Good For Gaming: फोन में कूलिंग सेंसर तो नहीं है मगर इसका प्रोसेसर बड़े-बड़े गेम्स ऑपरेट करने के लिए काफी है 

Moto G73 Features 

Moto G73 में कनेक्टिविटी के लिए 5G  SA/NSA, डुअल 4जी VOLTE, BT 5.3, Wi-Fi , GPS और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। 

Moto G73 Camera: 

फोन  के पीछे ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे एक 50MP का मेन कैमरा और 8 MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Moto G73 Price:

8/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए हो सकती है. 

Tags:    

Similar News