दस हजार से कम में लांच होगा Moto E13, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Motorola E13 Specifications And Features : मोटोरोला कम्पनी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने वाली है, जो की कम कीमत में आएगा।
Moto E13 Specifications And Features : मोटोरोला कम्पनी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने वाली है। जिसका नाम Moto E13 है, जो की E-सीरीज के तहत लांच किया जायेगा। इस स्मार्टफोन को स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। जिसके बाद इससे जुड़ी जानकारी पब्लिक हो गई है। अतः हम आपको Moto E13 के फीचर्स (Features) एंड स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) के बारे में बताने जा रहें हैं।
Moto E13 Specifications And Features
- Moto E13 Display : 6.73 इंच का IPS LCD का डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का होने वाला है। डिस्प्ले में पंचहोल दिया जायेगा।
- Moto E13 Chipset : इस डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T606 चिपसेट दिया जायेगा।
- Moto E13 Ram And Storage : मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी।
- Moto E13 Camera : फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैकपैनल में 13mp+2mp का डुअल रियर कैमेरा सेटअप दिया जायेगा। व सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमेरा दिया जायेगा।
- Moto E13 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी जाएगी। जो की 20 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
- Moto E13 Price : इस स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत 9,990 रूपए होने वाली है।