Moto e13 लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत
Moto e13 specifications, features and price: Motorola ने अपना सस्ता स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है
Moto e13 Price: मोटोरोला ने भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम Moto e13 है जिसमे ऐसे शानदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स मिलते हैं जो किसी 20 हज़ार रुपए की कीमत वाले फोन में दिए जाते हैं मगर Motoe13 की कीमत 7 हज़ार रुपए से भी कम है. आइये Moto e13 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में फुल डिटेल में जानते हैं.
Moto e13 Specifications
- Moto e13 Display: फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा जो HD प्लस (720 × 1600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। फ्रंट में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा है.
- Moto e13 Processor: इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी606 प्रोसेसर मिलेगा।
- Moto e13 Storage: फोन में दो स्टोरेज वेरिएंट हैं 2GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज
- Moto e13 Battery: फोन में 5,000 mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलती है
- Moto e13 Color: ये फोन क्रीमी व्हाइट, ऑरोरा ग्रीन और कॉस्मिक ब्लैक कलर में अवेलबल है
Moto e13 Features
फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डुअल सिम कार्ड सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, 10W चार्जर, IP52 वॉटर-रिपेलेंट डिज़ाइन और डुअल-बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स हैं
Moto e13 Camera:
इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
Moto e13 Price: मोबाइल के 2.64GB वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है और 4/64GB वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है. दोनों वेरिएंट में 2GB RAM और 1 हज़ार रुपए का फर्क है. लेकिन जियो एक्सक्लूसिव का फायदा उठाकर फ्लैट 700 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।
Moto e13 की ऑनलाइन बिक्री 15 फरवरी से शुरू होने वाली है