Mivi Model E : मिवी ने लांच की अपनी पहली स्मार्टवॉच, कीमत मात्र 1,299 रूपए
Mivi Model E: मिवी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को लांच कर दिया है।
Mivi Model E Smartwatch Specifications And Features : भारतीय मूल की ऑडियो प्रोडक्ट निर्माता कम्पनी Mivi ने अपनी फर्स्ट स्मार्टवॉच को लांच कर दिया है। जिसका नाम Mivi Model E है, जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टवॉच को 1500 रूपए से भी कम कीमत में लांच किया गया है। वॉच में 50 से अधिक क्लाउड वॉच फेसेस और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलते हैं,. खैर इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के माध्यम से जानेंगे की आखिर यह वॉच खरीदने लायक है भी या नहीं।
Mivi Model E Smartwatch Specifications
Mivi Model E Design
स्मार्टवॉच का डॉयल स्क्वायर शेप्ड में आता है, वहीं बॉडी की बिल्ड मेटल की है। रियर में प्लास्टिक यूज किया गया है। चारों कोनों में राउंड एज मिलते हैं। नेविगेट करने के नेविगेशन बटन दिया गया है। वहीं सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ में मेटल का बकल मिलता है।
Mivi Model E Display
1.69 इंच की टीएफटी एचडी डिस्प्ले मिलती है, जो की 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ में आता है।
Mivi Model E Modes
50 से अधिक क्लाउड वॉच फेसेस और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स मिलते है।
Mivi Model E Battery
200mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है, कम्पनी के दावे के अनुसार यह बैटरी 7 दिनों का बैटरी बैकअप प्रदान करेगी। बैटरी को फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है।
Mivi Model E Features
वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ में आती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.1 के साथ आती है। वॉच में कैमरा/म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट्स, कॉल रिजेक्ट या म्यूट करने जैसे फीचर्स से लैस है।