Mirage 2000 Vs Sukhoi-30: मिराज 2000 और सुखोई-30 दोनों भारत के बेस्ट फाइटर प्लेन हैं, इनके बारे में सब कुछ जानें

Mirage 2000 Vs Sukhoi-30: शनिवार 28 जनवरी को IAF Airbase Gwalior से उड़ान भरने वाले दो विमान Sukhoi-30 और Mirage 2000 आपस में टकरा गए

Update: 2023-01-28 08:01 GMT

Sukhoi-30 Vs Mirage 2000: शनिवार 28 जनवरी को IAF Airbase Gwalior से उड़ान भरने वाले दो विमान Sukhoi-30 और Mirage 2000 आपस में टकरा गए. एक विमान राजस्थान के भरतपुर में क्रैश हुआ और दूसरा मध्य प्रदेश के मुरैना के पहाड़ी क्षेत्र में जा गिरा। सुखोई-30 और मिराज 2000 दोनों ही भारतीय वायुसेना के बेस्ट फाइटर जेट (Best Fighter Jet Of Indian Air Force) हैं. 2019 में जब भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Airstrike) किया था तब Mirage 2000 लड़ाकू विमानों का ही इस्तेमाल हुआ था और Sukhoi-30 से सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का परिक्षण किया गया था. 

सुखोई-30 Vs मिराज-2000 


Sukhoi-30 Vs Mirage 2000 In Hindi: दोनों ही फाइटर जेट्स भारतीय वायुसेना (IAF) के सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान कहे जाते हैं. दोनों ही नई तकनीक से लैस हैं और दुश्मन को चकमा देकर मार गिराने में इनका निशाना अचूक है. 

सुखोई-30 की खासियत/ सुखोई-30 की विशेषताएं 

Features of Sukhoi-30: राफेल विमान से पहले सुखोई लड़ाकू विमान दुश्मन देशों के बीच डर का कारण होता था. SU-30MKI विमानों को IAF ने नई मिसाइलों से लैस कर दिया है. जिससे इनकी मारक क्षमता पहले से कई गुना ज़्यादा बढ़ गई है. 

विदेशी अखबार के अनुसार वियतनामी वायु सेना में कई सुखोई-30 लड़ाकू विमान शामिल हैं। इस विमान के लिए ब्रह्मोस मिसाइल का एयर लॉन्च वेरिएंट उपयुक्त हो सकता है।  


सुखोई-30 का पूरा नाम 

रूसी विमान का नाम है सुखोई-30 और भारतीय सुखोई-30MKI है। एमकेआई (MKI) का मतलब रूसी भाषा में (Modernizirovannyi Kommercheskiy Indiski - Modernized Commercial Indian) है। Su-30MKI का निर्माण भारत में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) करती है। रूस के सुखोई कॉर्पोरेशन ने 1995 में बनाना शुरू किया था, जिसे 1997 में HAL ने लाइसेंस लेकर भारतीय वायुसेना के हिसाब से बदलना शुरू कर दिया था। असल में सुखोई-30MKI फाइटर जेट सुखोई Su-27 का अपग्रेडेड वर्जन है। 

दुनिया के Top 10 Best Fighter Jets में सुखोई की गिनती होती है. भारत के पास लगभग 272 सुखोई विमान हैं. यह 4.5 जनरेशन के हैं. 

Sukhoi 30 की ताकत 

Power Of Sukhoi 30: यह 72 फ़ीट लंबा फाइटर जेट है. जिसकी चौड़ाई 48.3 फ़ीट है. और ऊंचाई 20.10 फ़ीट है. सुखोई 30 का वजन 18,400 किलो होता है. जिसमे लीयुल्का एल-31एफपी आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन लगे हैं. 

सुखोई-30MKI में 30mm की एक ग्रिजेव-शिपुनोव ऑटोकैनन लगी है, जो सिर्फ 1 मिनट में 150 राउंड फायर करती है। इसमें 12 हार्ड प्वाइंट्स हैं जिनमें हथियार लगा सकते हैं। इसमें 4 तरह के रॉकेट्स, 4 तरह की मिसाइल और 10 तरह के बम लगाए जा सकते हैं

Sukhoi 30 Specifications 

  • Sukhoi 30 Top Speed: 2120 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जबकि ज्यादा ऊंचाई पर रेंज 3000 किलोमीटर है।
  • Sukhoi 30 Top Range: वहीं अगर बीच रास्ते में ईंधन भर दिया जाए तो सुखोई-30MKI 8000 किलोमीटर की रेंज तक जा सकता है। यह विमान अधिकतम 56,800 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
  • Sukhoi 30 Price/ Sukhoi 30 Cost: इस एक विमान को बनाने में 35 मिलियन डॉलर का खर्च आता है. 

मिराज-2000 की खासियत/ मिराज-2000 की विशेषताएं  

Features of Mirage-2000 In Hindi: मिराज 2000 का इस्तेमाल भारत ने कई बार दुश्मन देश से निपटने के लिए किया है. 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पहली बार भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर बालाकोट और पीओके के दो अन्य इलाकों मुजफ्फराबाद और चिकोटी पर हमला किया था. इस सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 के दौरान एक दर्जन भारतीय मिराज-2000 (Mirage 2000) फाइटर प्लेन का प्रयोग किया गया 


मिराज 2000 को फ़्रांस की उसी कंपनी ने बनाया है जिसने सबसे शक्तिशाली फाइटर जेट राफेल को बनाया है. मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट मिराज 2000 का निर्माण फ्रांस की दसॉ कंपनी ने किया है. बता दें कि दसॉ ने ही राफेल फाइटर प्लेन को तैयार किया है. 

Mirage 2000 Deep Penetration Strike Aircraft विमान है. यह अंदर तक घुसकर मार करने वाला विमान है और इसकी खास बात यह है कि ये भीतर तक जाकर टारगेट को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है.

मिराज 2000 की ताकत 

Mirage 2000 Power: . मिराज 2000 का डिजाइन इस तरह से किया गया है कि बहुत ही सक्षम और प्रभावी तरीके से दुश्मन को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाया जा सकता है. मिराज में 9 हार्ड पॉइंट होते हैं. यानी 9 पॉइंट्स पर हथियार ले जा सकता है. एक और बड़ी खास बात यह है कि मिराज को रडार भी आसानी से पकड़ नही सकता है.

Mirage 2000 Specifications 

  • Mirage 2000 Top Speed:  मिराज की अधिकतम रफ्तार 2530 किलोमीटर प्रति घंटा है.
  • Mirage 2000 Top Range: इसकी उड़ान रेंज 3335 किलोमीटर है.
  • Mirage 2000 Price/ Mirage 2000 Cost: एक मिराज 2000 बनाने में 161 करोड़ यानि 2.3 करोड़ डॉलर लगते हैं. 

Similar News